भारत के दिग्गज टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस ने साफ कर दिया है कि अभी उनका खेल को अलविदा कहने का कोई इरादा नहीं है। पेस ने अपने ब्राजीलियन साथी आंद्रे सा के साथ नए सीजन का आगाज किया, पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उनके रिटायरमेंट की अफवाहों को तेजी मिली थी। लेकिन खुद सामने आकर पेस ने इन अटकलों को खामोश कर दिया है। पेस ने कहा कि अभी उनमें काफी खेल बाकी है और वो 2018 चेन्नई ओपन ट्रॉफी को लक्ष्य बनाकर चल रहे हैं।
40 साल के पेस और 39 साल के आंद्रे से जब पूछा गया कि क्या युवा और तेज खिलाड़ियों के सामने उनका खेल फीका पड़ सकता है, तो दोनों ने इस सिरे से नकार दिया और कहा कि उनमें अभी भी टेनिस क लिए प्यार और जुनून कम नहीं हुआ है।