करियर का 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने के बाद फेडरर ने कहा कि अगर वह फाइनल में अपने पुराने मित्र और चिर-प्रतिद्वंद्वी स्पेन के राफेल नडाल के हाथों हार भी जाते तो भी उन्हें खुशी होती। फेडरर ने दिग्गज रॉड लेवर के हाथो ट्रॉफी ग्रहण करने के बाद कहा, “मेरे लिए यह महान पल है। मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि मैंने और राफेल ने फाइनल में जगह बनाई। पांच महीने पहले हम ऐसा सोच भी नहीं सकते थे। मैं अपने साथ-साथ राफेल के लिए भी खुश हूं। राफेल ने जिस तरह से चोट से वापसी की है, वह काबिलेतारीफ है। मैं अगर आज उनके हाथों हार भी जाता तो मुझे खुशी होती।”
दूसरी ओर, नडाल ने कहा कि वह एक प्रतिद्वंद्वी और दोस्त के तौर पर फेडरर की काफी इज्जत करते हैं। नडाल ने कहा, “हमने कई बार फाइनल खेला है और हम एक दूसरे के खेल की कद्र करते हैं। यह ट्रॉफी (उपविजेता) वाली, अच्छी है लेकिन विजेता वाली ट्रॉफी मिलती तो मुझे और अच्छा लगता। मैं अगले साल फिर से यहां खिताबी जीत के लिए प्रयास करूंगा।”