ऑस्ट्रेलियन ओपन में 7 ग्रैंडस्लैम की विजेता वीनस विलियम्स को 20 वर्षीय स्विट्ज़रलैंड की बेलिंडा बेंचिच ने मात देकर सबसे बड़ा उलटफेर किया। बेंचिच ने सोमवार को वीनस को 6-3, 7-5 से सीधे सेटों में मात देते हुए खुद को बड़ी खिलाड़ी के तौर पर पेश किया है। बेंचिच को अगले राउंड में जोहना लार्सन और लुकसिका कुम्खुम से भिड़ना होगा। आइये जानते हैं, इस 20 वर्षीय युवा टेनिस महिला खिलाड़ी के बारे में ये खास 5 बातें:
बेंचिच का जन्म स्विट्ज़रलैंड में इवान और डेनिला के यहां हुआ था। उनके माता-पिता को स्लोवाक की भी नागरिकता हासिल है। जिसकी वजह से इस 20 वर्षीय महिला टेनिस खिलाड़ी दोहरी नागरिकता है।
दोहरी नागरिकता
बेंचिच ने मार्टिना हिंगिस की माँ मेलानी मोलितोरोवा से टेनिस का ककहरा सीखा है। 4 वर्ष की उम्र में उन्होंने टेनिस खेलना शुरू कर दिया था। जिसके बाद बेलिंडा ने मार्टिना हिंगिस की माँ के स्कूल में एडमिशन ले लिया था।
मेलानी मोलितोरोवा से सीखा टेनिस का ककहरा
साल 2014 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में बेंचिच का मुकाबला जापान के किमिको डेट से हुआ था। जो उस समय उनसे 26 साल बड़ी थीं।
तब 16 वर्षीय बेलिंडा ने 43 वर्षीय डेट को 3 सेट तक चले मुकाबले में मात दिया था। इस तरह मुख्य ड्रा में ऐसा करने वह वाली दूसरी सबसे कम उम्र की महिला प्लेयर बन गयीं थी।
16 वर्ष की उम्र में 43 की किमिको डेट को दे चुकी हैं मात
17 वर्ष की उम्र में बेंचिच शीर्ष 100 में थीं। लेकिन बेहद कम समय में वह शीर्ष 10 में आ गयीं और ऐसा करने वाली वह सबसे युवा महिला टेंसी खिलाड़ी बन गयीं।
रैंकिंग में टॉप-10 में रहने वाली सबसे युवा खिलाड़ी
एक इंटरव्यू में बेलिंडा से जब पूछा गया कि उन्हें किस तरह का संगीत पसंद है, तो उन्होंने जवाब दिया, “मुझे रिहाना, कैल्विन हैरिस और केटी पेरी के गाने सुनने पसंद है।”
इसके अलावा उन्हें जर्मन और इंग्लिश भाषा में क्राइम की किताबें पढ़ना पसंद है, साथ ही उन्होंने राफेल नडाल और आंद्रे अगासी की किताबों को अंग्रेजी में पढ़ा है।
रिहाना, कैल्विन और केटी पेरी गाने हैं पसंद