रोजर फेडरर की गिनती विश्व के सबसे महान खिलाड़ियों में होती है। रिकॉर्ड 19 ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर चुके फेडरर को दुनिया के सबसे महान टेनिस खिलाड़ी भी माना जाता है। अपने 19 साल के करियर में फेडरर ने लगभग सभी टेनिस टूर्नामेंट अपने नाम किए हैं। रिकॉर्ड 302 सप्ताह तक फेडरर विश्व के नंबर वन प्लेयर रहे। रिकॉर्ड के अलावा कई ऐसी बातें हैं जो फैन्स नहीं जानते। आगे देखिए फेडरर से जुड़ी कुछ खास बातें –
फेडरर चार भाषा जानते हैं, उन्हें इंग्लिश,जर्मन,स्विस जर्मन के अलावा फ्रेंच का भी ज्ञान है। हालांकि फेडरर सिर्फ हाई स्कूल तक पढ़ हैं। 16 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी और टेनिस में लग गए।
हाई स्कूल पास हैं फेडरर
टेनिस से दूर रहने के बाद फेडरर खाली वक्त में पियानो और बांसुरी बजाते हैं। जबकि स्विमिंग और घुड़सवारी का भी उन्हें शौक है।
संगीत के शौकिन है फेडरर
स्विट्ज़रलैंड के नियम के मुताबिक रोजर भी मिलिट्री सर्विस में गए थे लेकिन 2003 में पीठ दर्द के कारण उन्हें यहां से बाहर होना पड़ा था। इन सबके बाद भी फेडरर अपने अब तक के करियर में कभी भी मेडिकल वजह से बीच खेल से बाहर हुए।
पीठ दर्द के कारण छोड़ी थी मिलिट्री सर्विस
फेडरर 14 साल की उम्र तक सिर्फ शाकाहारी खाना खाता थे लेकिन टेनिस ट्रेनिंग शुरु करने के साथ उन्हें अपने खाने के तौर तरीके बदलने पड़े और जो भी खाना मिलता है वो खा लेते हैं।
पहले शाकाहारी थे फेडरर
फेडरर का जन्म स्विट्ज़रलैंड के बेसल में हुआ था लेकिन उन्हें दो देशों की नागरिकता हासिल है। फेडरर के पिता रोबर्ट फेडरर स्विट्ज़रलैंड के हैं तो उनकी मां लिनेट फेडरर साउथ अफ्रीका की हैं। इसी वजह से उन्होंने साउथ अफ्रीका में अपना एनजीओ चलाया है जो गरीब बच्चों के बेहतर विकास पर काम करती है।
दोहरी नागरिकता
एक रिपोर्ट के मुताबिक 2011 में रोजर फेडरर दुनिया के दूसरे सबसे सम्मानित, प्रशंसित और विश्वसनीय इंसान थे। पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला थे।
दूसरे सबसे सम्मानित व्यकित बने थे फेडरर
सबसे अमीर खिलाड़ियों में शामिल फेडरर के पास देश के कई शहरों में घर है। अपने देश में उन्होंने ज्युरिख में एक पैंट हाउस खरीदा है जिसकी कीमत 54 करोड़ रुपये से अधिक है। इसके अलावा दुबई में भी उनका एक घर है और वो वहां काफी समय बिताते हैं।
आलिशान घर के मालिक