नाओमी ओसाका ने 20 वर्ष की उम्र में ग्रैंड स्लैम जीतने की दहलीज पर खड़ी हैं, जहां उनके और खिताब के बीच दुनिया के सबसे दबंग महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स हैं। यूएस ओपन 2018 के सेमीफाइनल में ओसाका ने एम कीज को 6-2, 6-4 से मात देकर इतिहास रच दिया। वह ग्रैंडस्लैम के ओपन एरा में फाइनल में जगह बनाने वाली जापान की पहली महिला टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं। हालांकि इसके लिए ओसाका ने खूब मेहनत की है और उन्हें भविष्य की बेहतरीन खिलाड़ी बनने में ये खिताब मदद करेगा।
जानें उनके बारे में 5 खास बाते हैंः
ओसाका की उम्र जब तीन वर्ष थी, तभी वह अमेरिका के राज्य फ्लोरिडा आ गई थीं। यहीं से उन्होंने टेनिस खेलना शुरु किया और ट्रेनिंग ली।
जापान को बहुत कम उम्र छोड़ दिया था
ओसाका की बहन मारी भी प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हाल ही में अपने करियर की उच्चतम रैंकिंग 907 हासिल की है।
उनकी बहन भी हैं खिलाड़ी
ओसाक का जन्म जापान में हुआ है, उनकी मां का नाम तामाकी ओसाका और उनके पिता हैती के हैं जिनका नाम लेनार्ड फ्रांकोइस है। उनका परिवार जापान में रह रहा था, जिसकी वजह से उन्होंने अपनी मां का सरनेम अपने नाम के आगे जोड़ा।
बैकग्राउंड
जापानी संस्कृति में लोग एक दूसरे का ऐतबार सिर झुकाकर करते हैं, जिसकी वजह से नाओमी ओसाका भी मैच के बाद लोगों का अभिवादन झुककर स्वीकार करती हैं। एक साक्षात्कार में ओसाका ने इस बात का खुलासा किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि जापानी होने के नाते उनके अंदर ये अदब आज भी बरकरार है।
फैंस का झुककर करती हैं अभिनंदन
कम उम्र में फ्लोरिडा आ जाने की वजह से नाओमी ओसाका अपनी मातृभाषा बहुत अच्छे से नहीं बोल पाती हैं। हालांकि उनकी अंग्रेजी यूएसए में आने से बेहतर है, हालांकि वह जापानी भाषा सीख रही हैं।
अपनी मातृभाषा पर नहीं है पकड़