मौजूदा दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप जारी फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंच गयी हैं। जहां उनका मुकाबला दुनिया की 10 नंबर की टेनिस खिलाड़ी स्लोन स्टीफेंस से होगा। अगर आप टेनिस के फैन हैं, तो इस बड़े मुकाबले को मिस नहीं करेंगे और अगर सिमोना हालेप के फैन हैं, तब तो बिल्कुल ही नहीं। लेकिन कोर्ट के बाहर सिमोना हालेप की लाइफ कैसी है, क्या आप जानते हैं, अगर नहीं जानते हैं जानेंः
सिमोना हालेप ने टेनिस में काफी नाम कमा चुकी हैं, साथ ही उन्होंने इससे पैसा भी खूब बनाया है। इसके अलावा वह चैरिटी भी करती हैं, वह कई बार पैसा इकठ्ठा करने के लिए चैरिटेबल मैच भी खेले हैं।
सिमोना चैरिटी भी करती हैं
सिमोना की ऐसी रही है लाइफ
दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक टेनिस की नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप की कुल आय 15 मिलियन डॉलर है। जो वह मैचों और विज्ञापन से कमाती हैं, सिमोना मर्सडीज बेंज, वोडाफोन रोमानिया और हबलॉट घड़ियों का एड करती हैं।
सिमोना हालेप करती हैं इतनी कमाई
पूर्व में सिमोना हालेप एक अन्य रोमानियाई टेनिस खिलाड़ी होरिया टेकाऊ के साथ रिलेशन में रहीं थीं। होरिया मौजूदा समय में दुनिया में डबल्स के नंबर 8 रैंकिंग के खिलाड़ी हैं, सिमोना जब होरिया से अलग हुईं तो एक टीवी प्रसेंटर एंड्रीया रैकु को डेटिंग करने लगी थीं।
सिमोना की पूर्व लव लाइफ
वीमेन टेनिस ब्लॉग के मुताबिक रोमानिया के पूर्व टेनिस खिलाड़ी राडू बार्बु के साथ सिमोना लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। एक खबरिया वेबसाइट के मुताबिक सिमोना यूएस ओपन 2017 से 2 साल पहले से राडु को डेटिंग करती हैं। हालांकि सिमोना और राडु ने इस डेटिंग का खुद खुलासा नहीं किया है। लेकिन उन्हें इटली में एक दूसरे के साथ देखा गया है।
सिमोना जिसकी दीवानी है वह रह चुका है टेनिस प्लेयर
रोमानिया के कॉन्सटांटा में पैदा हुई सिमोना के माता-पिता, स्टर और तानिया हालेप डेयरी चलाते थे। सिमोना जब 4 वर्ष की थीं, तभी से टेनिस खेलना शुरू कर दिया था। जब उनकी उम्र 16 वर्ष थी, उस समय वह टेनिस की ट्रेनिंग के लिए बुकारेस्ट चली गयीं थी। साल 2008 से सिमोना ने जूनियर स्तर पर टेनिस खेलना शुरू कर दिया था और तीन खिताब भी अपने नाम किया था।
सिमोना की ऐसी रही है लाइफ