साल 2009 में दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नाडाल और फर्नान्डो वार्डास्को के बीच हुए मैच को टेनिस के प्रशंसक आसानी से भुला नहीं सकते। ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में इन दोनों खिलाड़ियों का सामना हुआ था। मैच में जोरदार टक्कर रही और नतीजे के लिए पांच सेट तक इंतजार करना पड़ा था। आखिरकार मैच में नाडाल को 6-7, 6-4, 7-6, 6-7, 6-4 से जीत मिली।
