राफेल नडाल और रोजर फेडरर दोनों ही खिलाड़ी भले ही भारत के न हों, लेकिन इन दोनों की लोकप्रियता भारत में भी कम नहीं है। आईपीटीएल-2015 में दुनिया भर के तमाम दिग्गजों के साथ ही ये दोनों धुरंधर भी भारत में अपना जौहर दिखाने आए। दोनों के मैच को लेकर फैन्स में खासा उत्साह था। मैच में नडाल को जीत मिली, लेकिन फेडरर का प्रदर्शन भी जोरदार रहा।
https://www.youtube.com/watch?v=lahUAZYiOLc