ऐसी खबरे आ रही हैं कि फुटबॉल स्टार डेविड बेकहम और उनकी पत्नी विक्टोरिया बेकहम शादी के 19 साल बाद अलग होने जा रहे हैं
HindiManchester United
-
-
मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक ज्लाटन इब्राहिमोविच ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को अलविदा कह दिया है।
-
मैनचेस्टर यूनाइटेड के कोच होजे मोरिन्हो ने अपने गोलकीपर डेविड डे हेया को लेकर बड़ा बयान दिया है।
-
बहुत जल्द हो सकती है ज्लाटन इब्राहिमोविच की मैनचेस्टर यूनाइटेड से विदाई
by Vanson Soralby Vanson Soralलगातार चोट की वजह से जूझ रहे ज्लाटन इब्राहिमोविच बहुत जल्द ही मैनचेस्टर यूनाइटेड को अलविदा कह देंगे।
-
अगले सीजन मैनचेस्टर यूनाइटेड प्रीमियर लीग खिताब जीत सकती है : रियान गिग्स
by manojtiwariby manojtiwariपूर्व दिग्गज फुटबॉलर रियान गिग्स ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को लेकर बड़ी बात कही है।
-
मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार खिलाड़ी एलेक्सिस सांचेज को 16 महीने की जेल हुई है।
-
जिनेदिन जिदान को बर्खास्त करने के लिए होजे मोरिन्हो ने पेरेज को दी सलाह
by Vanson Soralby Vanson Soralमैनचेस्टर यूनाइटेड के बॉस होज़े मोरिन्हो ने जिनेदिन ज़िदान को लेकर बड़ा बयान दिया है।
-
स्टार स्ट्राइकर रोमेलु लुकाकू बड़ी मुसीबत में फंसने वाले हैं।
-
स्विटजरलैंड के टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने ट्विटर के जरिए घरेलू क्लब बासेल को जीत की बधाई दी।
-
-
पिछले हफ्ते हुए प्रीमियर लीग मैच में वेस्ट हैम के खिलाफ 4-0 से मिली जीत में एंथोनी मार्शल ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने एक गोल और एक असिस्ट कर वापसी की बिगुल बजा दी। मीडिया से बात करते हुए मोरिन्हो ने कहा, ” मुझे उनपर पूरा भरोसा है। संभवतः मैं जिस प्लेयर की तलाश में था वह एक विशुद्ध विंगर नहीं है। मैनचेस्टर यूनाइटेड टीम में पहले से ही काफी विंगर्स मौजूद हैं। मैं उस खिलाड़ी की खोज में था जो हमें विंग बैक के साथ बैक थ्री फॉर्मेशन खेलने में भी मदद करे। अगर एक अटैकिंग मूड प्लेयर के रूप में देखा जाए तो एंथनी अच्छे खिलाड़ी हैं। मुझे यकीन है कि आगामी सीजन कुछ खिलाड़ियों के लिए पिछली सीजन की तुलना में बेहतर होगा और एंथनी उनमें से एक हैं।”
-
आने वाले दिनों में मैनचेस्टर यूनाइटेड को इटैलियन क्लब एसी मिलान से टक्कर मिल सकती है। एसी मिलान अपने पूर्व खिलाड़ी ज्लाटन इब्राहिमोविच को फिर से साइन करने के लिए यूनाइटेड को चैलेंज कर सकता है। “द टेलीग्राफ” की रिपोर्ट के मुताबिक, एसी मिलान अपने पूर्व खिलाड़ी को फिर से क्लब में साइन करने पर विचार कर रहा है। एसी मिलान के लिए खेलते हुए इब्राहिमोविच ने कुल 85 मैचों में 56 गोल दागे थे।
-
इंटरनेशनल चैंपियंस कप जीतने के बाद बार्सिलोना अपना पूरा ध्यान अब बिजनेस पर लगाना चाह रही है। नेमार के जाने से बार्सिलोना को भले ही उनकी कमी खलेगी और उनकी जगह भरने के लिए काफी जद्दोहद करनी पड़ेगी। लेकिन इस बात में एक सच्चाई ये भी है कि इस ट्रांसफर से बार्सिलोना को आर्थिक स्तर पर काफी फायदा पहुंचा है।अंग्रेजी अखबार “संडे एक्सप्रेस” के अनुसार, मत्तेओ दार्मिअन को बार्सिलोना और बायर्न म्यूनिख खरीदने में दिलचस्पी दिखा रही है। मैनचेस्टर यूनाइटेड के डिफेंडर मत्तेओ दार्मिअन को दोनों क्लब एक फुल टाइम राइट बैक पोजीशन पर अपने टीम से जोड़ना चाहती है।
-
अपने हाजिर-जवाबी और प्रदर्शन से फैंस का दिल जीतने वाले ज़्लाटान इब्राहिमोविच इस बार खुद की तुलना बेंजामिन फ्रैंकलिन से की है। ज़्लाटान इब्राहिमोविच ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट करते हुए अपनी तुलना अमेरिका के संस्थापक बेंजामिन फ्रैंकलिन से की है। इस फोटो में एक बड़ा सा 1000 क्रोनोर का नोट है जिस पर इब्राहिमोविच की फोटो छपी है।
-
रोमेरो ने यह भी माना कि वह नहीं जानते कि अगले सीजन उन्हें कितने मैचों में खेलने के लिए मिलेगा लेकिन वे संतुष्ट हैं कि यूनाइटेड जैसे दिग्गज क्लब के वो अहम हिस्सा हैं। रोमेरो ने कहा, “मुझे नहीं पता आगे क्या होने वाला है। हमें मैच दर मैच पता चलेगा कि कौन स्टार्ट कर रहा है। लेकिन हम ज्यादा से ज्यादा मिनट्स हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और मैं इसका एडवांटेज लेने की कोशिश करूंगा।”
-
फुटबॉल के इस ट्रांसफर सीज़न में चर्चा का विषय बने बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी नेमार ने आज फिर साबित किया कि आखिर क्यों पेरिस सेंट जर्मेन उनपर इतना बड़ा दांव खेल रही है। इंटरनेशनल चैंपियंस कप में आज खेले गए मुकाबले में बार्सिलोना ने यूएस प्री सीजन टूर में अजेय रही मैनचेस्टर यूनाइटेड को 1-0 से हरा दिया। जीत के हीरो रहे नेमार ने मैच में इकलौता गोल दागकर बार्सिलोना को लगातार दूसरी जीत दिलाई। पिछले मैच में बार्सिलोना ने युवेंटस को 2-1 से हराया था जिसमें दोनों गोल नेमार ने ही दागे थे।
-
पिछले सीजन में यूनाइटेड के लिए इस स्वीडिश स्टार ने कुल 28 गोल दागे थे और टीम को अच्छे तरीके से लीड भी किया। लेकिन एंडरलेक्ट के खिलाफ चोटिल होने की वजह से उन्हें बाकी के मैचों से बाहर होना पड़ा। इसी दैरान इब्राहिमोविच का अनुबंध यूनाइटेड के साथ खत्म हो गया जिसकी वजह से अफवाहें थी कि इब्रा यूनाइटेड को छोड़ देंगे।
-
कैलिफोर्निया के सांता क्लारा स्टेडियम में खेले गए दोस्ताना मैच में मैनचेस्टर युनाइटेड ने चैंपियंस लीग विजेता रियाल मैड्रिड को 2-1 से हरा दिया। बराबरी पर रुके इस मुक़ाबले का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ जहां यूनाइटेड ने रियाल मैड्रिड को मात दी।
-
गौरतलब है कि अपने पहले सीज़न में ही मोरिन्हो ने यूनाइटेड को यूरोपा लीग, ईएफ़एल कप और कम्युनिटी शील्ड जिताया था।
आपको बता दें, मोरिन्हो ने आज तक किसी भी क्लब में तीन सीज़न से ज्यादा का समय नहीं बिताया है। मसलन अब सर एलेक्स फर्ग्युसन की तरह मोरिन्हो रेड डेविल्स में ठहराव चाहते हैं। मोरिन्हो का सबसे लंबा कार्यकाल चेल्सी क्लब के लिए रहा है जिसमें उन्होंने 1205 दिन बिताए थे। 54 वर्षीय मोरिन्हो अपने मैनेजर करियर के दूसरे पड़ाव पर है इसलिए स्थायी रूप से रेड डेविल्स की अगुवाई करना चाहते हैं। -
यूएस प्री सीज़न टूर के अपने दूसरे मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रियाल साल्ट लेक को 2-1 से हराया। हालंकि मैच के पहले हाफ में मैनचेस्टर यूनाइटेड काफी संघर्ष करते दिखी। रियाल साल्ट लेक के लिए सबसे पहला गोल स्टार मिडफील्डर लुइस सिल्वा ने 25वें मिनट में दागा और यूनाइटेड को ज़बरदस्त चुनौती दी। लेकिन रियाल साल्ट लेक की ख़ुशी ज्यादा देर टिकने वाली नहीं थी। ठीक 28वें मिनट में रेड डेविल्स के हेनरिख ने गोल दाग स्कोर को बराबरी पर ला दिया।
-
मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व स्ट्राइकर टेडी शेरिंघम को आज एटलेटिको डी कोलकाता ने अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है। दो बार के इंडियन सुपर लीग चैंपियन कोलकाता ने होज़े मोलिना को हटाकर शेरिंघम को आने वाले सीज़न के लिए कोच के पद पर नियुक्त किया है। इस बात की पुष्टि कोलकता फ्रेंचाइजी के सह-मालिक संजीव गोयंका ने की है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि,” मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है कि टेडी शेरिंघम एटलेटिको डी कोलकाता से जुड़ गए हैं। मुझे भरोसा है कि उनका अनुभव युवा खिलाड़ियों के लिए मददगार साबित होगा।
-
यह पंक्तियां कुछ इस तरह से मैनचेस्टर यूनाइटेड और चेल्सी के बीच रिश्ते हालात को बयां करती है।
प्रीमियर लीग एरा के समय से ही मैनचेस्टर यूनाइटेड और चेल्सी के बीच हमेशा खिलाड़ियों के ट्रांसफर को लेकर विवाद रहा है। नब्बे के दशक में सर एलेक्स फर्ग्युसन की टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड का कोई तोड़ नहीं था। वर्ल्ड क्लास प्लयेरों से सजी यूनाइटेड की टीम घरेलू कप पर कब्ज़ा जमाई हुई थी। रेड डेविल्स के लिए साल 1999 काफी शानदार रहा।इस साल यूनाइटेड ने पहली बार ट्रेबल (एक सीज़न या कैलेंडर वर्ष में दो घरेलू कप और एक यूरोपियन खिताब) जीता। -
रियल मैड्रिड ने रियल बेटिस के युवा खिलाड़ी दानी सेबलोस को छह साल के अनुबंध पर 18 मिलियन यूरो में खरीद लिया है। रियल बेटिस के उभरते मिडफील्डर को खरीदने की होड़ में बार्सिलोना भी था,लेकिन आखिरकार बाज़ी रियल मैड्रिड ने मारी। गौरतलब है कि हाल ही में हामेज़ रोड्रिगुएज के बायर्न म्यूनिख में जाने से एक मिडफील्डर की जगह खाली थी। 20 जुलाई को सेंटिआगो बर्नब्यु स्टेडियम में इस 20 वर्षीय खिलाड़ी का रियल मैड्रिड फुटबॉल टीम में स्वागत किया जाएगा। इसके बाद बेटिस अगले ही दिन टीम से जुड़ने के लिए लॉस एंजेल्स रवाना हो जाएंगे।
-
गौरतलब है कि मैनचेस्टर यूनाइटेड टीम जब भी लॉस एजेंल्स आती है तो इसी होटल में ठहरती है। वहीं दूसरी ओर चैंपियंस लीग के चैंपियन रियाल मैड्रिड पास के ही बेवर्ली हिल्स होटल में अपना डेरा जमाया है। हालांकि दोनों टीमों के बीच बात इतनी बढ़ गयी थी कि इंटरनेशनल चैंपियंस कप के ऑर्गेनाइज़र और चीफ को इस खींचातानी में कूदना पड़ा। वर्षों से चले आ रहे इस झगड़े में ये एक और नया अध्याय जुड़ गया। इन दोनों क्लब के बीच की मनमुटाव की कहानी का बीज समर 2008 में बोया गया था। तब रोनाल्डो के ट्रांसफर की खबरें जोरों पर थी। क्रिस्टियानो के गुरु सर एलेक्स फर्ग्युसन ने कहा था कि वह भविष्य में मेड्रिड के साथ कोई भी बिजनेस नहीं करेंगे, लेकिन अगले ही समर 2008 में रोनाल्डो रियाल मैड्रिड के 80 मिलियन पौंड के ऑफर को ठुकरा नहीं पाये।
-
मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व कप्तान और खिलाड़ी वेन रूनी ने खुलासा किया है कि वो यूरोपा लीग टाइटल और लीग कप की जीत की ख़ुशी मनाने के काबिल नहीं थे।
अंग्रेजी अखबार ” डेली टेलीग्राफ” के अनुसार रूनी जानते थे कि नवंबर में ही यूनाईटेड के लिए उनका करियर खत्म हो गया था और उन्होंने क्लब छोड़ने का मन बना लिया था। रूनी ने खुलासा करते हुए कहा,” मैं जानता था, रेड डेविल्स में मेरा करियर नवम्बर में ही खत्म हो गया था। आखिरी के कुछ महीने मेरे लिए बहुत मुश्किल था। रूनी इसके बाद से यूनाईटेड छोड़ना का मन बना चुके थे ताकि अंतरराष्ट्रीय खेल का आगे बढ़ा सकें। रूनी ने आगे कहा,” जब आप जानते हैं कि आप गेम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में टीम के जीत का जश्न मनाने का हक भी नहीं रखते।
-
मैनचेस्टर यूनाईटेड के वेन रूनी अब टीम के पूर्व कप्तान के रूप में जाने जाएंगे। इतना ही नहीं 13 साल तक रेड डेविल के साथ रहने के बाद रूनी अपने ‘घर’ एवर्टन फुटबॉल क्लब वापस आ लौट आए हैं। 13 साल में टीम को कई बड़े मुकाबलों जीत दिलाने के बाद रूनी अब नए सीजन में एवर्टन के साथ खेलते दिखेंगे। रूनी का फ्री ट्रांसफर हुआ है और उनके साथ एवर्टन ने दो साल का करार किया है। अपने पहले क्लब में वापसी के बाद रूनी ने ट्वीट किया – ”एवर्टन के साथ जुड़ने को लेकर रोमांचित हूं, मैं रोनाल्ड कोमेन और दोस्तों से मिलने का और इंतजार नहीं कर सकता”
-
ब्राजील के रोनाल्डिन्हो, राबर्टो कार्लोस के अलावा मैनचेस्टर युनाइटेड के रियान गिग्स समेत कई पूर्व फुटबॉलरों को पाकिस्तान में दोस्ताना मैच खेलने के लिये तीन से छह लाख डॉलर का भुगतान किया गया है। इनके अलावा निकोलस अनेल्का, राबर्ट पाइरेस, डेविड जेम्स, जार्ज बोटेंग और लुई बोआ मोर्टे भी इन मैचों में भाग लेंगे। खिलाड़ी पाकिस्तानी सेना के विशेष विमान से यहां पहुंच गए। दो नुमाइशी मैच कराची और लाहौर में खेले जायेंगे जिनका आयोजन लेजर लीग्स एंड वर्ल्ड ग्रुप ने पाकिस्तान में खेलों को बढावा देने के लिये किया है।
-
32 साल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ट्रांसफर को लेकर जारी अफवाह और तेज हो गई है। द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रोनाल्डो ने खुद अपने मैनेजर से कहा है कि वो मैनचेस्टर यूनाइटेड से संपर्क साधे। इससे साफ तौर पर इशारा मिल रहा है कि रोनाल्डो अब रियाल मैड्रिड का साथ छोड़ना चाह रहे हैं। रोनाल्डो इससे पहले भी लंबे वक्त तक मैनचेस्टर के साथ खेल चुके हैं। हालांकि रोनाल्डो के लिए ये इतना आसान साबित नहीं होने जा रहा है। रियाल मैड्रिड के प्रेसिडेंट फ्लोरेंटिनो पेरेज ने साफ कह दिया है कि क्लब अभी रोनाल्डो को रिलीज करने के बारे में सोच भी नहीं रहा है। फ्लोरेंटिनो को हाल ही में दोबारा रियाल मैड्रिड का प्रेसिडेंट चुना गया है। उन्होंने कहा कि लंबे वक्त से उनकी रोनाल्डो से बात नहीं हुई है, ऐसे में इस तरह की खबरें आना काफी चौंकाने वाला है।
-
मैनचेस्टर युनाइटेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में एजेक्स क्लब को हराकर यूरोपा लीग का खिताब जीत लिया। स्टॉकहोम में बुधवार को खेले गए इस मैच में युनाइटेड ने एजेक्स को 2-0 से मात दी। युनाइटेड के लिए इस सीजन में दूसरी बड़ी जीत है।