रविवार का दिन खेल प्रेमियों के लिए सबसे बड़ा दिन होने वाला है। जहां भारत और पाकिस्तान की टीमें दो बड़े मुकाबले में आमने सामने होंगी। एक तरफ जहां क्रिकेट का जुनून होगा तो वहीं दूसरी तरफ हॉकी को रोमांच होगा। भले ही दर्शकों के बीच हॉकी को लेकर वो दीवानगी अब न रही हो लेकिन बात जब भारत पाकिस्तान की हो तो फिर उत्साह खुद ब खुद हिलोरे मारने लगती है। दोनों देशों के बीच पहला मुकाबला क्रिकेट के मैदान पर होगा जहां दो चिर प्रतिद्वंद्वी द ओवल में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आमने सामने होगी तो शाम होते होते हॉकी वर्ल्ड लीग के सेमीफाइनल में मनप्रीत सिंह की कप्तानी में मेन इन ब्लू लंदन में पाकिस्तान को हराने उतरेगी। हालांकि नतीजा हॉकी का पहले आएगा। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 3 बजे शुरु होगा तो वहीं हॉकी का मुकाबला शाम 6.30 बजे लंदन में खेला जाएगा।
ICC Champions Trophy
-
-
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे इंग्लैंड को 8 विकेट से रौंदते हुए फाइनल में जगह बना ली। क्रिकेट का हर जानकार इंग्लैंड को फाइनल का दावेदार मान रहा था लेकिन लगातार दूसरी बार टीम के खिताब जीतने का सपना टूट गया।
पहले बल्लेबाजी करने को मजबूर हुई मेजबान टीम पाकिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे 49.5 ओवर में 211 रन पर ढेर हो गई। पाकिस्तान के सामने 212 रनों का लक्ष्य था जिसे उसके बल्लेबाजों ने दो विकेट खोकर 77 गेंद पहले हासिल कर लिया। फाइनल मुकाबले में उसका सामना दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में भारत और बांग्लादेश की टीम आमने सामने होगी।
212 के लक्ष्य को हासिल करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद शानदार रही। अजहर अली और नए बल्लेबाज फख़र ज़मान ने पहले विकेट के लिए 21 ओवर में 118 रन जोड़े। बेहतरीन लय में दिख रहे फख़र ने 58 गेंदों पर 57 रन की बेहतरीन पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने सात चौके औक एक छक्का लगाया। -
गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 49.5 ओवर में 211 रनों पर ढे़र कर दिया। फाइनल में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को 212 रनों की जरूरत है।
टॉप ऑर्डर ने इंग्लैंड को सधी हुई शुरुआत दी थी लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों का आगे बेबस हो गए जिसके कारण निचले क्रम के बल्लेबाज भी बड़े शॉट नहीं खेल पाए।
पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनके गेंदबाजों ने उन्हें निराश नहीं किया। इंग्लैंड के बल्लेबाज इस मैच में सिर्फ 15 चौके ही लगा सके जबिक एक भी छक्का मेजबानी टीम के बल्लेबाजों के बल्ले से नहीं निकला।
पाकिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज हसन अली रहे। उन्होंने अपने कोटे के 10 ओवरों में सिर्फ 35 रन दिए और तीन विकेट हासिल किए। इस तरह वह चैंपियंस ट्रॉफी के एक सीजन में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं।
जेसन रॉय की जगह इस मैच में शामिल किए गए जॉनी बेयरस्टो ने एलेक्स हेल्स (13) के साथ पारी की शुरुआती। हेल्स के रूप में इंग्लैंड ने अपना पहला विकेट 34 के कुल स्कोर पर खोया। वह अपना पहला मैच खेल रहे रुम्मान रइस का शिकार बने। -
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया है। मुकाबला कार्डिफ के मैदान पर खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टीम में दो बदलाव किए हैं। टीम को मोहम्मद आमिर के रूप में बड़ा झटका लगा है। चोटिल आमिर की जगह रुम्मान रईस वनडे डेब्यू करेंगे। वहीं कप्तान ने टीम में एक अतिरिक्त स्पिनर उतारने का फैसला किया है। शादाब खान को फहीम अशरफ की जगह टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टीम में एक बदालव किया है। लगातार फ्लॉप रहने वाले सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया है उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को टीम में शामिल किया गया है।
अपने ग्रुप में टॉप रहने वाले इंग्लैंड को इस मुकाबले का फेवरेट माना जा रहा है। पिछले पांच मुकाबले में इंग्लैंड को सिर्फ एक हार मिली है जबकि पाकिस्तान को ने भी पिछले पांच मुकाबले में एक ही मैच गंवाया है।
दोनों टीमों की बात करें तो पिछले ये पहला मौका होगा जब वो चैंपियंस ट्रॉफी में आमने सामने होंगे। बात आईसीसी टूर्नामेंट की करें तो दोनों टीमें 2003 विश्व कप में आखिरी बार आमने-सामने थे। अगर वनडे मुकाबले की बात करें तो पिछले 14 मुकाबलों में इंग्लैंड ने 12 बार पाकिस्तान को हराया है।
-
भले ही भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह शिकस्त दी हो, लेकिन अफ्रीकी कोच रसेल डोमिंगो टीम इंडिया को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार नहीं मानते। डोमिंगो ने साफ कहा है कि भारत की अफ्रीका के खिलाफ जीत इतनी भी प्रभावी नहीं थी कि इसके दम पर उन्हें टूर्नामेंट जीतने का प्रबल दावेदार माना जा सके। गौरतलब है कि भारत ने क्वार्टर फाइनल सरीखे लीग मुकाबले में वनडे की नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराया था। इसके साथ ही टीम ने सेमीफाइनल में भी जगह पुख्ता की। लेकिन अफ्रीकी कोच भारत की इस जीत से प्रभावित नहीं हैं। वो न तो भारत की इस जीत को बड़ा मानते हैं, न ही भारत को खिताब का दावेदार। रसेल डोमिंग ने मैच के बाद कहा, “मुझे नहीं लगता कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी का अपना खिताब बचा पाने में कामयाब रहेगा। उनका अब तक के मैचों में प्रदर्शन देखकर तो कतई ऐसा नहीं लगता। हमारे खिलाफ भले ही उनको (भारत को) जीत हासिल हुई हो, लेकिन उनका प्रदर्शन उतना प्रभावी नहीं रहा। मेरे लिए हमारा खराब प्रदर्शन ज्यादा झटकेदार रहा।”
-
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैड को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की कप्तान इयोन मोर्गन ने जमकर तारीफ की है। नाजुक हालात से स्टोक्स ने टीम को बाहर निकालते हुए शानदार नाबाद शतकीय पारी खेली जिसकी बदौलत इंग्लैंड आस्ट्रेलिया को चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर करने में सफल रहा।
-
चैंपियंस ट्रॉफी के महत्वपूर्ण मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में जीतना ही होगा। इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुका है। ऐसे में अगर ऑस्ट्रेलिया को इस मुकाबले में हार मिलती है तो बांग्लादेश सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। इंग्लैंड ने इस मुकाबले में कोई बदलाव नहीं किए हैं दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया ने भी टीम में कोई बदलाव नहीं किए हैं। मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जा रहा है और यहां एक बार फिर बारिश की संभावानाएं बताई जा रही हैं। अगर बारिश के कारण खेल रद्द होता है तो ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट बिना कोई मैच जीते सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एक सदी से भी अधिक समय से कड़ी प्रतिद्वंद्विता चली आ रही है और चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए कुल 4 चार मुकाबलों में 2-2 के साथ दोनों टीम बराबरी पर है। -
रविवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का अहम मुकाबला खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिहाज़ से यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि जो इस मैच को हारेगा उसका चैंपियंस ट्रॉफी का सफर यहीं खत्म हो जाएगा। ऐसे में इस मैच को जीतने के लिए दोनों ही टीमों ने कमर कस ली है। भारत को जहाँ श्रीलंका से 7 विकेट की हार मिली वहीं दक्षिण अफ्रीका को अपने पिछले मैच में पाकिस्तान से 19 रनों की शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद अब दक्षिण अफ़्रीकी टीम अभ्यास सत्र में काफी पसीना बहाते दिखी। लॉर्ड्स के इंडोर नेट्स पर प्रैक्टिस कर रही दक्षिण अफ़्रीकी टीम को पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का साथ मिला।
स्मिथ काले सूट में लॉर्ड्स के इंडोर नेट्स पर टीम के प्रैक्टिस सेशन में पहुँचे जहाँ उन्होंने दक्षिण अफ़्रीकी टीम को महत्वपूर्ण टिप्स दिए। ख़बरों के मुताबिक स्मिथ तक़रीबन 35 मिनट तक अभ्यास सत्र में टीम के साथ जुड़े रहे। इस दौरान वो मुख्य कोच रसेल डोमिंगो और अन्य सहयोगी स्टाफ से बात-चीत करते हुए देखे गए। स्मिथ द्वारा दक्षिण अफ़्रीकी टीम को मिले टिप्स के बारे में जब टीम के बल्लेबाजी कोच नील मैकेंजी से पूछा गया तो उन्होंने कहा ” निश्चित तौर पर ग्रीम के अपने विचार हैं। वो दक्षिण अफ्रीका के महान कप्तान रहे हैं। भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच से पहले उनके गुर काफी काम आएंगे। ग्रीम का टीम के आसपास रहने का फायदा मिलता है।” -
चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे मज़बूत टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया जब शनिवार को इंग्लैंड से भिड़ेगी तो उसका एकमात्र लक्ष्य जीत के साथ टूर्नामेंट में अपनी जगह सुरक्षित रखना होगा। पिछले दो मैचों में टीम की किस्मत ने भी उसका साथ नहीं दे रही। बारिश के कारण धुले दो मैचों के बाद ऑस्ट्रेलिया जब अपने चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड का सामना करेगा तो मौसम के देवता से भी मेहरबानी रखने की दुआ करेगी ताकि उसे पूरा मैच खेलने का मौका मिले। इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुका है और ऐसे में दबाव ऑस्ट्रेलिया पर रहेगा जिसके न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ गये थे। इससे उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज अलेक्स हेल्स टूर्नामेंट में अब तक दो अर्द्धशतक लगा चुकें हैं। पहले मैच वो अपने शतक लगाने केवल 5 रन से चूक गए थे। जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 56 रन की पारी खेली थी। जो रूट ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 133 रन बनाने के बाद कीवी टीम के खिलाफ अर्द्धशतक जमाया। हालांकि जेसन रॉय अबतक रन बटोरने में नाकामयाब रहे है लेकिन कप्तान इयोन मोर्गन और ऑल राउंडर बेन स्टोक्स भी अच्छे फॉर्म में है। वहीं गेंदबाजी के मामले में लियाम प्लंकेट दोनों मैचों में चार-चार विकेट झटक कर शानदार लय में दिख रहे। उनके अलावा जेक बॉल और आदिल रशीद ने भी पिछले मैच में दो-दो विकए चटकाए हैं।
-
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर अपने ही क्रिकेट बोर्ड से खफा हैं। खिलाड़ियों की सैलरी से जुड़ी बातें बोर्ड की ओर से बार-बार छेड़ी जा रही है। इसी पर वॉर्नर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि बोर्ड को ये सब बात चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होने के बाद करनी चाहिए। क्रिकइन्फो ने वॉर्नर के हवाले से लिखा कि खिलाड़ियों को फिलहाल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जैसे अहम टूर्नामेंट पर ध्यान केंद्रित करने देना चाहिए, न कि सैलरी और कॉन्ट्रैक्ट वगैरह की बात छेड़नी चाहिए। दरअसल सीए ने कुछ दिन पहले एक वीडियो जारी कर खिलाड़ियों से अपील की थी कि वे नए करार से सहमति जताएं। इसी के बाद वॉर्नर ने ये बयान दिया है।
डेविड वॉर्नर का कहना है कि खिलाड़ियों की सैलरी को लेकर कोई भी बात चैंपियंस ट्रॉफी के बाद होनी चाहिए। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) से नए करार को लेकर विवाद चल रहा है। खिलाड़ी अपनी निश्चित सैलरी के साथ ही बोर्ड की आय में हिस्सेदारी की मांग कर रहे हैं। इसी विवाद को लेकर सीए ने पिछले दिनों एक वीडियो जारी किया था। इसमें सीए ने खिलाड़ियों से बोर्ड की आय में हिस्सेदारी की मांग को खत्म करने और नए करार को मानने की अपील की थी। -
इंग्लैण्ड में हो रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में कई मैच बारिश के कारण…
-
चैंपियंस ट्रॉफी में गुरूवार को ग्रुप बी के चौथे मुकाबले में भारत का सामना एशियाई टीम श्रीलंका से है। श्रीलंका के लिए यह करो या मरो का मुकाबला होगा। जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता जा रहा है सेमीफाइनल की तस्वीर भी साफ होती जा रही। ग्रुप ए में इंग्लैंड अपने दोनों मुकाबले जीतकर रन रेट और अंको के मामले में सबसे ऊपर है। वहीं ग्रुप बी में भारत एक मैच जीतकर रन रेट के मामले में टॉप पर है। अगर वो श्रीलंका को हराने में कामयाब रहता है तो 4 अंको के साथ टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगी। वहीं ग्रुप ए में इंग्लैंड 2 मैच में जीत हासिल करके शीर्ष पर है, लेकिन रन रेट के मामले में भारत इंग्लैंड से काफी आगे हैं। आईये जानते गुरूवार के मुकाबले से पहले प्वाइंट टेबल में क्या स्थिति बनी हुई है और कौन कौन सी टीम सेमीफाइनल में जगह बना सकती है।
-
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या की तारीफ करते हुए है कि वह भारतीय क्रिकेट के लिए अनमोल हैं। कोहली ने कहा कि पंड्या को उन चीजों के आधार पर नहीं परखना चाहिए जो क्रिकेट से संबंधित नहीं हैं।
-
मेजबान इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 87 रनों से हराते हुए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना ली। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 311 रनों का लक्ष्य रखा था लेकिन न्यूजीलैंड की टीम 44.3 ओवर में 223 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के अब दो मैच में चार अंक हो गए और ग्रुप ए की नंबर वन टीम के साथ सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। वहीं न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए न सिर्फ बांग्लादेश को हराना होगा बल्कि ये भी देखना होगा कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबले में जीत किसकी होती है। ऑस्ट्रेलिया अगर इंग्लैंज को हराने में सफल होती है तो 4 अंकों के साथ वो सेमीफाइनल में जगह बना लेगी। न्यूजीलैंड के दो मैच में एक अंक हैं।
न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियमसन ने सर्वाधिक 87 रन बनाए। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज अर्द्धशतक नहीं जमा सका। अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने 39 रनों का योगदान दिया।
इंग्लैंड की ओर से लाइम प्लकेंट ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए तो वहीं आदिल राशिद और जैक बॉल ने दो-दो विकेट बांटे। मार्क वूड और बेन स्टोक्स ने एक-एक कीवी बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। 8 ओवर में 31 रन देकर दो विकेट लेने वाले जैक बॉल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। -
जोए रूट, एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर इंग्लैंड ने चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मुकाबले में न्यूजीलैंड के सामने 311 रनों का लक्ष्य रखा है। इंग्लैंड की पूरी टीम 49.3 ओवरों में 310 रनों पर ढेर हो गई।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई इंग्लैंड की शुरुआत धीमी रही लेकिन अंत बल्लेबाजों में तेजी से रन बटोरते हुए 300 का आंकड़ा पार किया। अंत के पांच ओवरों में इंग्लैंड ने 49 रन जोड़े और तीन विकेट गंवाए।
पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खास नहीं रही, जेसन रॉय एक बार फिर फ्लॉर रहे और 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनका विकेट 37 के कुल योग पर गिरा।
दूसरे सलामी बल्लेबाज हेल्स (56) को जोए रूट (64) का साथ मिला। दोनों ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। 118 के कुल स्कोर पर हेल्स, एडम मिलने की गेंद पर बोल्ड हो गए। 62 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के मारने वाले हेल्स ने रूट के साथ दूसरे विकेट के लिए 81 रन जोड़े। -
रविवार को हुए भारत-पाकिस्तान मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 124 रनों से करारी शिकस्त दी। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए शानदार बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा पेश किया। भारत की पारी का आख़िरी और 48वां ओवर बेहद ही ख़ास रहा। दरअसल, इस ओवर में हार्दिक पंड्या ने तीन गेंदो पर लगातार तीन छक्के जड़े। तीन लगातार छक्के जड़कर पंड्या ने बता दिया कि क्यों उनको टीम इंडिया का बेस्ट फिनिशर कहा जाने लगा है। अब इस मैच के बाद अपनी पारी को लेकर खुद पंड्या ने एक खुलासा किया है। पांड्या ने कहा, ”46वें ओवर में कोच ने मुझसे कहा कि अगला नंबर आपका है और जाकर पैड पहनो। इसके बाद मैंने जल्दी से पैड पहने और युवराज के आउट होने के तुरंत बाद मैं मैदान पर उतर गया।”
पंड्या ने ये भी बताया कि जब वो बल्लेबाज़ी करने जा रहे थे तो उनपर दबाव था। इस बाबत पंड्या ने कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो मेरे ऊपर दबाव था, लेकिन कहीं ना कहीं मैं ये भी सोच रहा था कि ये आम मैच जैसा ही है। मैं खुद पर ज्यादा दबाव नहीं लाना चाह रहा था। क्योंकि ज्यादा दबाव आपके खेल को खराब कर देता है। मैं खुद को शांत रखने की कोशिश कर रहा था।” पांड्या ने आगे कहा, ”मैं ये नहीं सोच रहा था कि ये एक बड़ा मैच है। मैं इसे आम मैचों की तरह ही ले रहे था। अंत में हमने इस मैच में शानदार खेल दिखाया और जीत हासिल की।” -
चैंपियंस ट्रॉफी में मंगलवार को टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम आमने सामने हैं। कार्डिफ में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंग्लैंड की टीम में एक बदलाव किया गया है। टीम में क्रिस वोक्स की जगह आदिल रशीद को शामिल किया गया है। वहीं कीवीयों ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में जब दोनों टीमें भिड़ेगीं तो उनका एकमात्र उद्देश जीत के साथ 2 अंक हासिल कर टूर्नामेंट में अपनी जगह सुरक्षित करते हुए आगे बढ़ना होगा। हालांकि न्यूजीलैंड के लिए यह मैच जीतना बेहद अहम रहेगा। बारिश के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका पहला मैच बेनतीजा रहा था जिससे उसे एक अंक से ही संतोष करना पड़ा। वहीं खिताब की प्रबल दावेदार इंग्लैंड की पूरी कोशिश सेमीफाइनल के लिए अपना दावा पुख्ता करना होगा।
-
चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश को हराकार जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज़ करने वाली इंग्लैंड का सामना मंगलवार को न्यूजीलैंड से होगा। चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में जब दोनों टीमें भिड़ेगीं तो उनका एकमात्र उद्देश जीत के साथ 2 अंक हासिल कर टूर्नामेंट में अपनी जगह सुरक्षित करते हुए आगे बढ़ना होगा। हालांकि न्यूजीलैंड के लिए यह मैच जीतना बेहद अहम रहेगा। बारिश के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका पहला मैच बेनतीजा रहा था जिससे उसे एक अंक से ही संतोष करना पड़ा। वहीं खिताब की प्रबल दावेदार इंग्लैंड की पूरी कोशिश सेमीफाइनल के लिए अपना दावा पुख्ता करना होगा। इंग्लैंड ने पहले मैच में 306 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश को हराया था । जो रूट की नाबाद शतकीय पारी(133), एलेक्स हेल्स (95) और कप्तान ईयोन मोर्गन की बेहतरीन नाबाद 75 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने ग्रुप-ए के मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा कर चैंपियंस ट्रॉफी का विजयी आगाज़ किया था। सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय हालांकि पिछली छह वनडे पारियों में 20 से अधिक का स्कोर नहीं बना सके।
-
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान को रौंदकर भारत ने दमदार शुरुआत की है। इस जीत के हीरो रहे टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद युवराज सिंह की जमकर तारीफ की। कोहली ने मजाकिया लहजे में ये तक कह गए कि मैच में युवराज के सामने बल्लेबाजी करते हुए उन्हें क्लब बैट्समैन सा महसूस हो रहा था। मैच में जब युवराज बल्लेबाजी करने उतरे, उस वक्त विराट कोहली तेजी से रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। ऐसे में युवराज ने भारतीय पारी को लय प्रदान की। बाद में विराट ने भी कदमताल की। इसी का जिक्र करते हुए विराट ने कहा कि वो खुद रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन युवराज ने तूफानी पारी खेली। ऐसे में दूसरे छोर पर उन्हें क्लब क्रिकेटर जैसा महसूस हो रहा था।
-
हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान को 124 रनों से हराना, भारत के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में इससे अच्छा आगाज़ नहीं हो सकता। भारत के बल्लेबाज़ी में संयम के साथ आक्रमकता भी थी। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने जहां भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई वहीं युवराज अपने रंग में नज़र आए। ऐसा लग रहा था कि कोहली मैदान पर उतरते ही पाकिस्तानी गेंदबाज़ों पर धावा बोलेंगे। लेकिन शुरूआती कुछ ओवर में उनका बल्ला खामोश रहा और दूसरे छोर पर खड़े युवी ने अपनी तूफानी पारी से कप्तान के ऊपर बढ़ते दबाव को कम कर दिया। बारिश के कारण मैच 48 ओवर का हो गया और भारत ने तीन विकेट पर 319 रन बनाए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (91), शिखर धवन (68), युवराज सिंह (53) और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 81) की नायाब पारियों की बदौलत भारत बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा जिसके सामने पाकिस्तानी टीम बौनी नज़र आई और 33.4 ओवरों में 164 के मामूली स्कोर पर ढेर हो गई। लेकिन इन सबके के दरमियान एक ऐसी भी पारी थी जिसकी चर्चा जोरो शोरो पर हैं। वह थी भारत की पारी का 48वां ओवर जिसमें हार्दिक पंड्या ने तीन गेंदो पर लगातार छक्के जड़कर बता दिया था कि क्यों उनको बेस्ट फिनिशर कहा जाने लगा है।
-
सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (128) और मुशफिकुर रहीम (79) के बीच शानदार शतकीय साझेदारी के दम पर बांग्लादेश ने चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड के सामने 306 रनों का लक्ष्य रखा है। बांग्लादेश ने 6 विकेट खोकर 305 रन बनाए।
टॉस हाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत धीमी रही लेकिन बाद में टीम ने लय हासिल कर लिया। बांग्लादेश टीम ने 12वें ओवर तक बिना कोई विकेट गंवाए 56 रन बना लिए थे। इसी स्कोर पर बेन स्टोक्स ने सौम्य सरकार (28) के रूप में टीम को पहला झटका दिया।
इसके बाद, इमरुल कायेस (19) भी सलामी बल्लेबाजी तमीम के साथ दूसरे विकेट के लिए 39 रनों की ही साझेदारी कर सके। लियाम प्लंकेट ने मार्क वुड के हाथों कायेस को कैच आउट कर बांग्लादेश टीम का दूसरा झटका दिया।
बांग्लादेश की इस धीमी रफ्तार को तीसरे विकेट के लिए अपना 170वां मैच खेल रहे तमीम का साथ देने आए रहीम ने तेजी दी। दोनों ने 166 रनों की शानदार शतकीय साझेदारी कर टीम को 261 के स्कोर तक पहुंचाया। दोनों ने 25.1 ओवरों में 6.59 के औसत से यह रन जोड़े। -
दुनिया की आठ टॉप टीमों के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब हासिल करने के लिए गुरुवार से संघर्ष शुरू हो गया है। 1 जून से 18 जून तक चलने वाली चैंपियंस
ट्रॉफी में कई टीमों को खिताब जीतने का मुख्य दावेदार माना जा रहा है। इनमें से प्रमुख चार टीम इंग्लैंड,साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और भारत हैं। इंग्लैंड पहले ही साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में हराकर अपना दम दिखा चुकी है। वहीं स्टार खिलाड़ियों वाली साउथ अफ्रीका में ऐसे तमाम खिलाड़ी हैं जिनके रुतबे से सब वाकिफ हैं। टूर्नामेंट में दो बार चैंपियन रही ऑस्ट्रेलिया दुनिया की सबसे मज़बूत टीमों में से एक है। भारत को पहले ही कई क्रिकेट दिग्गज़ इस बार के खिताब का विनर बना चुके हैं। आइए जानते हैं क्यों ये चार टीमें बन सकती है इस साल की चैंपियन। -
इन दिनों भारतीय क्रिकेट टीम में कोच अनिल कुंबले और कप्तान विराट कोहली के बीच लगातार मतभेद की खबरें आ रही हैं। इस बीच टीम से बाहर चल रहे सीनियर खिलाड़ी हरभजन सिंह भी इस कथित विवाद में कूद पड़े हैं। हरभजन सिंह का कहना है कि वो अनिल कुंबले के साथ 15 साल तक खेले, लेकिन कभी कोई विवाद नहीं हुआ। अब तक इस पूरे विवाद में अनिल कुंबले, विराट कोहली या बीसीसीआई की ओर से कोई बयान नहीं आया है। लेकिन बाकी हर तरफ से तरह-तरह की राय आने लगी है। इसी फेहरिस्त में अब भज्जी का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने अपने बयान से एक तरह से कुंबले का ही पक्ष लिया है।
-
डिफेंडिंग चैंपियन भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने खिताब बचाने की अभियान 4 जून से शुरु करेगी। जहां उसका पहला मुकाबला पाकिस्तान से होगा। भारतीय टीम को कई दिग्गज एक बार फिर से चैंपियन मान रहे हैं अब इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा भी शामिल हो गए हैं। मैक्ग्रा के अनुसार तेज और स्पिन आक्रमण के कारण भारत का आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी में अन्य टीमों पर थोड़ा पलड़ा भारी है।
-
कुछ समय पहले तक महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के एकलौते फिनिशर हुआ करते थे। लेकिन नए खिलाड़ियों की खेप ने धोनी के कंधे से इस दबाव को कम करने का काम बखूबी किया है। टीम इंडिया के इन नए फिनिशर्स में खास नाम है ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का। लोअर ऑर्डर में लगातार उपयोगी पारियां खेल रहे पांड्या इस रोल में अपनी सफलता का श्रेय खुद धोनी को ही देते हैं। पांड्या का कहना है कि अनुभवी खिलाड़ी धोनी की ओर से मिली कुछ खास सलाह ने उन्हें इस रोल में निखरने में मदद की। पांड्या ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्मअप मैच में धमाकेदार अंदाज में 54 गेंद पर 80 रन की नाबाद पारी खेली। इसके बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी और हालिया प्रदर्शन पर खुलकर बात भी की।
-
चैंपियंस ट्रॉफी में 4 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर पाकिस्तानी खेमे से बयानबाज़ियों का सिलसिला लगातार जारी है। अब इस बार उमर अकमल की जगह पाकिस्तान टीम में शामिल किए गए बल्लेबाज़ हारिस सोहेल ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बयान दिया है। सोहेल ने भारत के खिलाफ मैच से पहले कहा कि “पाकिस्तान को विपक्षी टीम को देखे बिना मैदान पर उतरना होगा। ” उन्होंने कहा कि “हमारी तैयारी अच्छी चल रही है। पहले लीग मैच के लिए हमारे पास अभी काफी दिन बाकी है। भारत के खिलाफ मैच काफी अहम होगा लेकिन आखिर में ये केवल एक मैच ही है। हम अपने आप को मुश्किल से मुश्किल मैच के लिए तैयार कर रहे हैं। गेंदबाजी और फील्डिंग हमारी ताकत है और हर खेल के सभी पहलुओं पर काम कर रहे हैं।”
इंग्लैंड की पिचों के बारे में बात करते हुए सोहेल ने कहा, “हमारे लिए यह कठिन है लेकिन हम इंग्लैंड की परिस्थितियों के मुताबिक खुद को ढाल रहे हैं। हम अपने पहले मैच से 10 दिन पहले यहां आ गए हैं और अब भी हमारे पास कुछ दिन अभी बाकी हैं।” आपको बता दें 4 जून को होने वाला मैच भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों का टूर्नामेंट का पहला मुकाबला है। ऐसे में दोनों टीमों की यही कोशिश होगी कि वो इस मैच को जीतकर चैंपियन ट्रॉफी 2017 का आगाज़ जीत के साथ करें। भारत और पाकिस्तान के ग्रुप में दूसरी टीमें श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की है। 4 जून के बाद भारत को अपना अगला मैच 8 जून को श्रीलंका और फिर 11 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है। -
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खिताब की रक्षा करने विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच चुकी। 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत करेगी। डिफेंडिंग चैंपियन भारत, पाकिस्तान,साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के साथ ग्रुप बी में है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की नजर में चैंपियंस ट्रॉफी की सबसे खतरनाक टीम मेजबान इंग्लैंड है।
-
कप्तान ईयोन मोर्गन के शानदार शतक की मदद से इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को पहले वनडे मुकाबले में 72 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी की अपनी तैयारी भी पुख्ता कर ली है। दुनिया की नंबर एक वनडे टीम साउथ अफ्रीका को तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में हराकर इंग्लैंड ने 1-0 की बढत बना ली है।
-
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी – 2017 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है। ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा गौतम गंभीर जैसे अनुभवी खिलाड़ी की भी वापसी की संभावना थी। लेकिन इससे उलट चयनकर्ताओं ने इंग्लैण्ड के खिलाफ सीरीज की टीम में ज्यादा फेरबदल नहीं किए। कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिनके चुने जाने की काफी संभावना थी लेकिन नहीं चुने गए। ये वही खिलाड़ी हैं, जिनको अगर एक साथ लाया जाए तो एक अगल दमदार टीम तैयार हो सकती है। गौतम गंभीर सहित कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को टीम में लाने की काफी मांग थी। गंभीर ने आईपीएल में जोरदार खेल दिखाया है। उनके न चुने जाने पर काफी फैन्स नाराज भी हैं। ऐसे ही कई युवा खिलाड़ी भी हैं, जिनको लेकर उम्मीद थी कि टीम में उनका नाम चौंका सकता है।
-
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी – 2017 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। टीम में न तो कोई बड़ा बदलाव है, न ही कोई चौंकाने वाला युवा नाम है। इस बीच एक ऐसा नाम भी है, जिसको टीम में लाने की काफी मांग थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ये नाम है अनुभवी बल्लेबाजी गौतम गंभीर का। चयन समिति ने गौतम गंभीर के नाम पर विचार तक नहीं किया। इंडियन प्रीमियर लीग 2017 में गौतम गंभीर का प्रदर्शन शानदार रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए गंभीर ने बतौर कप्तान और बतौर बल्लेबाज जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद ही उनकी टीम में वापसी की अटकलें और मांग तेज हो गई थी। लेकिन टीम चयन के बाद मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने साफ कर दिया कि गंभीर के नाम पर विचार तक नहीं किया गया।