नाओमी ओसाका ने 20 वर्ष की उम्र में ग्रैंड स्लैम जीतने की दहलीज पर…
US Open
-
-
जानिए उस महिला टेनिस खिलाड़ी की कहानी जिसकी छोटी ड्रैस ने बना दिया उन्हें रातोंरात स्टार
by Vanson Soralby Vanson Soralविंबलडन दुनिया का सबसे पुराना टेनिस टूर्नामेंट है जो ग्रास कोर्ट पर खेला जाता…
-
आर्थर रॉबर्ट ऐश: 43 साल पहले विंबलडन का खिताब जीतने वाले पहले और इकलौते अश्वेत खिलाड़ी
by Vanson Soralby Vanson Soralटेनिस के सबसे बड़े टूर्नामेंट विंबलडन में उस समय एक बड़ा उलटफेर देखने को…
-
दुनिया का सबसे बड़ा टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन इस साल 2 जुलाई से खेला जाएगा।…
-
यूएस ओपन के फाइनल मुकाबले में स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 6-3, 6-3, 6-4 मात देते हुए यूएस ओपन का ख़िताब अपने नाम कर लिया। इस ख़िताब के साथ ही यह 16वां मौका है जब नडाल ने ग्रैंड स्लैम सिंगल्स के ख़िताब को अपने नाम किया है। अब सबसे ज़्यादा ग्रैंड स्लैम सिंगल्स के ख़िताब को जीतने के मामले में वो सिर्फ रोजर फेडरर से पीछे हैं। आपको बता दें फेडरर के नाम 19 ग्रैंड स्लैम सिंगल्स ख़िताब दर्ज हैं। इससे पहले भी नडाल विश्व के 32वें रैंक के खिलाड़ी एंडरसन पर हमेशा भारी पड़ चुके हैं। अब तक इन दोनों के बीच चार बार खिताबी भिड़त हो चुकी है और चारों ही बार नडाल ने एक तरफा मुकाबले में बाज़ी अपने नाम की है।
-
इससे पहले 31 वर्षीय राफेल नडाल सिर्फ दो बार (2010 और 2013) यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किए हैं। अब रविवार को नडाल अपने करियर के 23वें और साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम फाइनल में खेलेंगे। इस साल नडाल 10वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतकर पहले ही नया कीर्तिमान रच चुके हैं। मैच के शुरुआत से ही डेल पोत्रो काफी थके हुए लग रहे थे और उनमें आत्मविश्वास की कमी दिख रही थी। मैच के दौरान नडाल ने कुल 46 विनर शॉट लगाए और 20 सहज गलतियां की, जबकि डेल पोत्रो 23 ही विनर शॉट ही लगा पाए और 40 सहज गलतियां की।
-
रतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा का सफर यूएस ओपन में थम गया। शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सानिया-शुआई पेंग की जोड़ी को मार्टिना हिंगिस- युंग जान चान ने सीधे सेटों में 4-6, 4-6 से हराया। इसके साथ ही सानिया का साल के आखिरी ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना चकनाचूर हो गया।
-
गौरतलब है कि मार्टिना हिंगिस से अलग होने के बाद सानिया मिर्जा स्थायी रूप से किसी के साथ जोड़ी बनाने में असफल रही हैं। सत्र के शुरुआत में सानिया ने बारबोरा स्ट्रायकोवा को अपना जोड़ीदार बनाया, लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे दौर में बाहर होना पड़ा। इसके बाद फ्रेंच ओपन में सानिया ने यारोस्लावा श्वेडोवा को अपना पार्टनर चुना, लेकिन इस बार भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
-
मैच के बाद वीनस ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “इस मैच को जीतने पर मैं खुद को काफी भाग्यशाली मान रही हूं। मैं अपने आप को बस यही समझा रही थी कि मुझे इस मैच का आनंद लेना है और मैं इसमें सफल भी रही। ” बता दें,यूएस ओपन के बाद टेनिस रैंकिंग में वीनस छह साल बाद फिर से शीर्ष पांच में शुमार हो जाएंगी। वहीं, अगर वीनस सेमीफाइनल जीतने में हैं, तो ये 2002 के बाद पहला मौका होगा जब वह एक सत्र के तीन ग्रैंडस्लैम फाइनल में पहुचेंगी।
-
रोमांचक मुकाबले में पोत्रो ने रोजर फेडरर को 7-5, 6-3, 6-7, 4-6 से मात दी। इसी हार के साथ टेनिस के बेताज बादशाह फेडरर का साल की आखिरी ग्रैंडस्लैम जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। हालांकि, मैच के दौरान फेडरर को पीठ की दर्द से जूझना पड़ा, जिसके बाद उन्होंने मेडिकल टाइमआउट भी लिया।
-
डोमिनिक थियेम के हाथों पहले दो सेट को गंवाने के बाद जुआन मार्तिन देल पोत्रो ने पांच सेटों के मैराथन मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए अमेरिकी ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनी ली।
-
पांच बार के यूएस ओपन विजेता रोजर फेडरर ने लोपेज को हराकर टूर्नामेंट के प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। वहीं, विश्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल भी अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखते हुए चौथे दौर में पहुंच गए हैं। लगभग तीन घंटे 16 मिनट तक चले इस मुकाबले में नडाल ने 59वीं विश्व वरीयता प्राप्त मायेर को 6-7 (3-7), 6-3, 6-1, 6-4 से शिकस्त दी।
-
चौथी वरीयता प्राप्त सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना अपनी जोड़ियों के साथ यूएस ओपन के दूसरे दौर में जगह बना ली हैं। महिला युगल में सानिया और पेंग सुआई की जोड़ी ने याना केपेलोवा और मैग्डेलेना रिबारिकोवा को 6-7(5), 6-3, 6-3 से शिकस्त दी। हालांकि सानिया को इस मुकाबले को जीतने के लिए कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी।
-
जीत दर्ज करने के बाद शारापोवा ने कहा, “मुझे खुद पर पूरा भरोसा था कि मैं यह मैच अपने नाम करूंगी और मैंने की भी। मुझे प्रशंसकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और यह मेरे लिए सबसे खास बात है।” इससे पहले शारापोवा दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को पहले दौर में ही मात देकर बड़ा उलटफेर किया था।
-
तीन हफ्ते पहले मॉन्ट्रियल फाइनल में फेडरर को एलेक्सेंडर ज्वेरेव से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद फेडरर पीठ में सूजन की वजह से सिनसिनाटी ओपन में हिस्सा लेने से मना कर दिया था। रिकॉर्ड छठे यूएस ओपन खिताब की तलाश में उतरे फेडरर ने कहा, “मैं दो हफ्तों से पीठ को लेकर काफी परेशान था लेकिन अब मैं ठीक हूं और अब यह बेहतर ही होगा।”
-
दुनिया की पूर्व नंबर वन अमेरिका की दिग्गज टेनिस स्टार वीनस विलियम्स यूएस ओपन में 20 साल पूरे कर लिए हैं। celebrate
-
15 महीने के बैन के बाद ग्रैंड स्लैम खेलने उतरी दुनिया की पूर्व नंबर टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा ने यू एस ओपन में शानदार खेल दिखाते हुए दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया।
-
विश्व के नंबर दो खिलाड़ी एंडी मर्रे के साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम यू एस ओपन से नाम वापसे लेने के साथ ही ड्रॉ के सभी समीकरण बदल गए हैं।
-
टेनिस की दुनिया के पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी और 12 बार ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविच ने घोषणा की है कि वह 2017 तक टेनिस नहीं खेलेंगे। जोकोविच ने कहा कि उन्हें फिलहाल एक ब्रेक की जरुरत है। जोकोविच लंबे समय से टेनिस एल्बो की समस्या से झूझ रहे हैं जिसके चलते उन्होंने इस साल कोई भी मैच नहीं खेलने का फैसला लिया है। हालांकि यह पहले से माना जा रहा था कि जोकोविच चोट से उबरने के लिए यूएस ओपन में भाग नहीं लेंगे। लेकिन उनके इस एलान से यह साफ हो गया है कि दिग्गज खिलाड़ी ने फिलहाल टेनिस से दूरी बनाए रखने का मन बना लिया है। जोकोविच ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि पिछले 2-3 महीने से कोहनी में दर्द की समस्या और बढ़ गई है। ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई डॉक्टरों से सलाह ली है और सभी ने उन्हें आराम की सलाह दी है। खेल से एक लंबा ब्रेक लेने का मकसद सिर्फ बिना चोट के खेलना है। इसके लिए जो ठीक होगा मैं करुंगा। इस खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया है इसलिए मैं पूर्ण रुप से फिट होकर वापसी करना चाहता हूं “
-
दुनिया के नंबर चार खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच साल के अंतिम ग्रैंड स्लैम यू एस ओपन से बाहर रह सकते हैं। जोकोविच अपने कोहनी की चोट से परेशान हैं और उनके डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।