दंगल फेम गर्ल बबीता फोगाट आए दिन अपने दमदार खेल और फैशन की वजह से चर्चा में रहती हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन से कई मौकों को पर देश को जश्न मनाने का मौका दिया है। खबर है कि वो जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। इस बात का खुलासा उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने होने वाले पति की तस्वीर शेयर कर किया है। इस फोटो में बबीता के पिता और चाचा होने वाले पति ‘विवेक सुहाग’ को आशीर्वाद देते नज़र आ रहे हैं।
उन्होंने अपने कैप्शन में लिखा कि “जब आपको मेरे पिता से अशीर्वाद मिल गया है तो हमारा रिश्ता तय है। अब समय आ गया है कि दिलवाले अपनी दुल्हनिया को ले जाएं।” हालांकि, अभी शादी की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन परिवार के करीबी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि नवंबर या फिर दिसंबर के महीने में बबीता और विवेक शादी के बंधन में बंध सकते हैं। कहा जा रहा है कि यह रिश्ता उनके परिवार की आपसी सहमती से तय हुआ है।
कौन हैं विवेक सुहाग
साल 2018 में भारत केसरी पुरस्कार जीत चुके विवेक हरियाणा स्थित झज्जर जिले के मातनहेल गांव के निवासी है। फ़िलहाल उनका परिवार नज़फगढ़ में रहता है। बात कारें बबीता की तो उन्होंने साल 2010 में हुए राष्ट्रमंडल खेल की रेसलिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था। उनकी इस शानदार उपलब्धि को देखते हुए हरियाणा सरकार ने उन्हें वर्ष 2013 में पुलिस विभाग में बतौर सब इंस्पेक्टर (एसआई) नियुक्त किया था।
इसके बावजूद वो विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में अपने शानदार प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ाती रही हैं। यहीं नहीं साल 2014 में स्काॅटलैंड के ग्लास्गो में आयोजित काॅमनवेल्थ गेम्स में 55 किलो भार वर्ग में फ्रीस्टाइल कुश्ती में कनाडा की ब्रितानी लाबेरदूरे को हराकर स्वर्ण पदक जीता था। गौरतलब है कि बबीता की बड़ी बहन गीता फोगाट देश को कॉमनवेल्थ खेलों में कुश्ती का पहला गोल्ड दिलाने वाली महिला पहलवान हैं। उन्होंने भी पहलवान पवन कुमार से शादी की है।
इसे भी पढ़ें: फैशन सीखना है तो फोगाट बहनों से बेहतर कोई नहीं सीखा सकता, देखें उनकी दिलकश तस्वीरें