साल 2018 में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया ने इतिहास रच दिया है। बजरंग वर्ल्ड रैकिंग में शीर्ष स्थान हासिल करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्लूडब्लू) की ओर से जारी ताजा वर्ल्ड रैकिंग में बजरंग 65 किग्रा में 96 अंक के साथ दुनिया के नंबर-1 पहलवान बन गए हैं।
गौरतलब है कि बजरंग के लिए साल 2018 काफी शानदार रहा है। इस साल बजरंग ने कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स दोनों में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। इसके अलावा उन्होंने पिछले महीने हंगरी के बुडापेस्ट में हुई वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
इस वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सीडींग प्रणाली लागू की गई थी और बजरंग को तीसरी सीड मिली थी। भारतीय पहलवान को वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप के फाइनल में जापान के ताकुतो ओतोगुरो से हार का सामना करना पड़ा था। आतोगुरो ताजा रैकिंग में 62 अंक लेकर तीसरे और रूस के अहमद चाकीव 66 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
बजरंग देश के एकमात्र पुरुष पहलवान हैं जिन्हें यूडब्लूडब्लू रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह मिली है, जबकि भारत की पांच महिला पहलवान अपने-अपने वर्ग में शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रही हैं।
भारतीय महिला पहलवान पूजा ढांडा महिलाओं के 57 किग्रा वर्ग में 52 अंक के साथ छठे स्थान पर हैं। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। वहीं रितु फोगाट महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग में 33 अंक के साथ 10वें स्थान पर हैं। सरिता मोर 59 किग्रा वर्ग में 29 अंक के साथ सातवें जबकि नवजोत कौर (32) और किरण (37) क्रमश: 68 और 76 किग्रा वर्ग में नौवें स्थान पर काबिज हैं।