सवा सौ करोड़ की आबादी वाले भारत देश में खेल का मतलब लोग क्रिकेट से ज्यादा नहीं समझते हैं। लेकिन जब बात ओलंपिक की आती है, तो वहां क्रिकेट बजाय हमारी उम्मीदें अन्य खेलों से होती हैं। जहां पदक हम उंगलियों पर गिनते हैं। क्योंकि इस देश में अन्य खेलों में क्रिकेट जैसा ग्लैमर नहीं है, जिसकी वजह से युवाओं का रुझान इन खेलों की तरफ बहुत कम है। लेकिन जब ओलंपिक में देश को कोई एथलीट पदक दिलाता है, तो लोग उसको सर आंखों पर बिठा लेते हैं। भारत के लिए दो बार ओलंपिक में पदक जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार अन्य खेलों में देश के सबसे लोकप्रिय एथलीट हैं। बीजिंग में कांस्य और लंदन ओलंपिक में सुशील ने रजत पदक जीता था। लेकिन क्या आपको पता है, ये दिग्गज पहलवान रिंग उतरने से पहले कितनी तैयारी करता है। तो आइये जाने पहलवान सुशील कुमार का पूरा डाइट प्लान और मैट में उतरने से पहले उनकी पूरी तैयारीः
सुशील कुमार एक दिन में 100 रोप क्लांइबिंग करते हैं। इसके अलावा प्रतिदिन 150-200 उठक-बैठक उनके वर्कआउट प्लान का हिस्सा होता है। भारत का ये दिग्गज पहलवाल रोजाना 150-200 स्कैवट्स और 2-3 किमी की दौड़ भी लगाता है। जिसके बाद ही वह मैट पर विपक्षी पहलवान पर चीते की तेजी से टूट पड़ते हैं।
सुशील कुमार का वर्कआउट प्लान
ट्रेनिंग के बाद सुशील कुमार प्रोटीन शेक लेते हैं। वहीं रात में सोने से पहले वह बादाम मिला हुआ दूध पीकर सोते हैं। इसके अलावा हर शनिवार को सुशील कुमार 10-15 किमी की दौड़ लगाते हैं। जिससे उनकी स्टेमिना मेन्टेन रहती है।
सुशील कुमार लेते हैं हेल्थी डाइट
उनकी डाइट का हिस्सा प्रोटीन शेक, 2-3 कटोरा दही भी होता है। नाश्ते में सुशील कुमार रोजाना 5-6 पराठा, लंच में 5-6 रोटी और डिनर में चावल-दाल और खाने के बाद स्वीट्स लेते हैं।
सुशील कुमार लेते हैं हेल्थी डाइट
सुशील कुमार देश के शाकाहारी पहलवानों में आते हैं, इसलिए उनकी डाइट में चने, फल, फलों का जूस और ड्राई फ्रूट्स होता है।
सुशील कुमार लेते हैं हेल्थी डाइट
3 किग्रा दूध और मक्खन का 1 बड़ा कटोरा रोजाना सुशील की डाइट का अहम हिस्सा रहता है। अन्य पहलवानों की तरह सुशील कुमार रोजाना 300-400 ग्राम बदाम खाते हैं। उन्हें महीने के 15 किग्रा बदाम की जरुरत होती है।
सुशील कुमार लेते हैं हेल्थी डाइट
एक गैप के बाद सुशील कुमार वर्क आउट से पहले 500 ml स्पोर्ट्स ड्रिंक के साथ पानी मिलाकर पीते हैं और वर्कआउट के बाद वह प्रोटीन सप्लीमेंट लेते हैं। शाम 6 से 8 बजे तक सुशील अपनी पहलवानी की ट्रेनिंग कते हैं. इस दौरान वह एक ग्लास जूस लेते हैं।
गैप के बाद