तीन बार WWE हैवीवेट चैंपियन रह चुके सुपरस्टार द अंडरटेकर के विदेश में ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान में भी बड़ी संख्या में फैन हैं। अंडरटेकर WWEसे काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं और उनके और फेडरेशन के रिश्ते काफी अच्छे हैं। WWE के रिंग के बाहर इस शख्स को मार्क विलियम कालावे के नाम से जाना जाता है। 52 वर्षीय अंडरटेकर 90 के दशक से लोगों को इंटरटेन करने काम करते आ रहे हैं जिसके चलते उनकी फैन फॉलोविंग भी बहुत है। चोकस्लैम के नाम से मशहूर उनका फेवरेट मूव लोगों को खूब भाता है। हैल्स गेट के दौरान हमने बड़े से बड़े विरोधियों को अंडरटेकर के सामने घुटने टेकते देखा है। WWE की दुनिया में लंबे समय से राज़ करने वाले अंडरटेकर के बारे में आईये जानते हैं कुछ ऐसी बातें जो शायद ही आपने सुनी होगी।
WWE की एरिना में कूदने से पहले अंडरटेकर वॉलट्रिप नामक एक स्कूल के स्टूडेंट थे जहां वह फुटबॉल और बास्केटबॉल टीम के हिस्सा थे। उन्होंने अपनी कॉलेज टीम और टैक्सस वेस्लेयन यूनिवर्सिटी की टीम के लिए 1985-86 बास्केटबॉल खेला है। वह यूरोप के लिए प्रोफेशनल स्तर पर बास्केटबॉल खेलना चाहते थे लेकिन आखिकार उन्होंने रेसलिंग के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का फैसला किया।
फुटबॉल और बास्केटबॉल
कालावे यानि अंडरटेकर बॉक्सिंग और एमएमए के बहुत बड़े फैन हैं। यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि अंडरटेकर लंबे समय तक ब्राजीलियन जियु-जितसू का अभ्यास कर चुकें हैं और रोल्स ग्रेसी की ट्रेनिंग में इसमें ब्लैक बेल्ट भी हासिल कर चुकें हैं। अंडरटेकर का बेस्ट मूव हैल्स गेट एमएमए यानि मिक्स मार्शल आर्ट से ही प्रेरित है।
बॉक्सिंग और एमएमए के बहुत बड़े फैन
अंडरटेकर का हैल्स गेट नामक मूव को रेसलिंग का बेहद ही खतरनाक मूव माना जाता है। हालांकि यह बहुत कम लोग जानते हैं कि जिस-जिस मैच के अंत में उन्होंने इस मूव का सहारा लिया है उसमें में विजयी रहे हैं। वाकई कमाल का मूव है यह।
हैल्स गेट है अंडरटेकर का सबसे खतरनाक मूव
रेसलिंग की दुनिया के बाहर अंडरटेकर अपने परिवार के लिए एक जेंटलमैन की तरह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हैं। वह WWE से पैसे कमाने के अलावा रिएल स्टेट पर भी निवेश करते हैं। उनके इस काम में उनके पार्टनर स्कॉट एवरहार्ट उनकी मदद करते हैं। दोनों कलाहार्ट नामक एक प्रापर्टी कंपनी में करोड़ों का निवेश कर चुकें हैं।
प्रापर्टी कंपनी में करोड़ों का निवेश
अंडरटेकर पर एक कॉमिक सीरीज़ भी बन चुकी है जो ‘द अंडरटेकर कॉमिक्स’ के नाम से चर्चित है। हालांकि यह एक फिक्शन सीरीज़ हैं जहां लोगों का मनोरंजन करने के लिए अंडरटेकर के अलावा मैनकाइंड, उनके पूर्व कोच पॉल बेएरर और हॉफ बद्रर के नाम से मशहूर केन का किरदार भी कॉमिक्स का हिस्सा है।
अंडरटेकर पर आधारित कॉमिक्स सीरीज़
यह सुनने में थोड़ा अटपटा जरुर है लेकिन हर इंसाफ को किसी न किसी चीज़ से डर जरुर लगता है भले ही दुनिया का सबसे ताकतवर इंसान ही क्यों न हो। हालांकि अंडरटेकर के मामले में यह कोई खतरनाक जानवर या इंसान नहीं बल्कि सब्जी की एक प्रजाति है जिसे हम खीरा कहते हैं। जानकारी के मुताबिक अंडरटेकर एक दोस्त ने उनसे बदला लेने के लिए उनकी टोपी के नीचे खीरे रख दिए थे, जैसे ही अंडरटेकर को इस बात की जानकारी लगी उन्होंने डर के मारे उल्टी कर दी थी।
अंडरटेकर को लगता है डर