किर्गिस्तान के बिश्केक में जारी एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट फाइनल में हार गयीं हैं। विनेश को चीन की पहलवान ली चुन ने 3-2 से मात दिया है। इस तरह विनेश का गोल्ड जीतने का सपना टूट गया लेकिन रजत पदक जीतकर उन्होंने कॉमनवेल्थ की अपनी तैयारी का शानदार नमूना पेश कर दिया है।
इससे पहले सेमीफाइनल में विनेश ने जापान की पहलवान युकी इरी को 4-4 पर रोककर फाइनल में जगह बनाई थी। विनेश 50 किग्रा भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं और साल 2014 में ग्लासगो में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।
रजत पदक से विनेश का करना पड़ा संतोष
वहीं 59 किग्रा भार वर्ग में संगीता फोगाट उज्बेकिस्तान की नाबिरा एसेंबेवा से क्वार्टरफाइनल में 15-5 से हार गयीं थीं, लेकिन कांस्य पदक के मुकाबले में संगीता फोगाट ने कोरिया की जियूम उम को 9-4 से मात देकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
संगीता ने जीता कांस्य
इसके अलावा 130 किग्रा भारवर्ग में नवीन कुमार चीन के जियामिंग नी से कांस्य पदक का मुकाबला 1-3 से हार गए। वहीं 63 किग्रा भारवर्ग में विक्रम कृश्नाथ, 87 किग्रा भारवर्ग में सुनील कुमार और हरदीप सिंह 97 किग्रा भारवर्ग में हार गए। जबकि कुलदीप मलिक कांस्य पदक का मुकाबला 0-11 से हार गए। वह 72 किग्रा भारवर्ग में लड़ रहे थे।
कांस्य का मुकाबले भी हारे
55 किग्रा भारवर्ग में भारत की ललिता को मंगोलिया की एखेम्बयर ने 0-5 से हराया। इससे पहले ग्रीको रोमन में भारत के दो रेसलर हरप्रीत सिंह 82 किग्रा और राजेन्द्र कुमार 55 किग्रा में कांस्य पदक जीत चुके हैं।
इन्होने जीता कांस्य