जकार्ता में हुए 18वें एशियन गेम्स में देश को गोल्ड दिलाने वाली भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट दिल्ली एयरपोर्ट पर जब पहुंची, तो वह चौंक गई। हुआ यूं कि विनेश के दोस्त ग्रीको रोमन पहलवान सोमवीर राठी ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया। आपको बता दें कि विनेश ने गोल्ड कोस्ट में इसी वर्ष देश को सोना दिलाया था।
विनेश और सोमवीर पिछले 7-8 वर्षों से एक दूसरे को जानते हैं और अब दोनों ने एयरपोर्ट पर सगाई करके नए जीवन की शुरुआत करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। 25 अगस्त 2018 को इंडोनेशिया से वापस भारत पहुंचने पर सोमवीर और विनेश ने एक दूसरे को रिंग पहनाई। खास बात ये भी है कि इसी दिन विनेशा का जन्मदिन भी है, विनेश ने एयरपोर्ट पर हुए इस खास पल के बारे में लिखा है। “आप लोगों ने जिस तरह मेरे जन्मदिन को खास बनाया है, उसकी मैं शुक्रगुजार हूं। आप लोगों की शुभकामनाओं और आशीर्वाद से मेरा ये खास दिन यादगार बना।”
सोमवीर ने विनेश को एशियन गेम्स की जीत के बाद उन्हें बधाई देते हुए फेसबुक पर लिखा,” सपने को हकीकत में बदलने के लिए तुमने कितनी मेहनत की है, मुझे पता है। लेकिन आज जो भी तुमने हासिल किया है, अपने कठिन मेहनत और देश के लोगों के प्यार और आशीर्वाद की वजह से हासिल किया है। देश का मान ऐसे ही बढ़ाते रहें, आज हर भारतवासी तुम्हारे ऊपर गर्व करता है।”
विनेश ने जीता एशियन गेम्स में गोल्ड
बीते साल विनेश ने सोमवीर के लिए एक प्यार भरा पोस्ट भी लिखा था, “मेरे सबसे अच्छे दोस्त, मेरा प्यार और ऐसा इंसान जिसके साथ मैं अपना पूरा जीवन बिता सकती हूं। जब सभी लोग दूरी बना लेते हैं, तब तुम मेरे साथ खड़े होते हो। तुमने मुझमें भरोसे का एहसास कराया है।”
विनेश फोगाट और सोमवीर राठी
हरियाणा के रहने वाले सोमवीर ग्रीको रोमन कैटेगरी में दंगल करते हैं, जबकि इसके अलावा वह मॉडलिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं।
पहलवान सोमवीर ने जीता विनेश का दिल
एयरपोर्ट पर विनेश ने मीडिया से बात भी की और कहा कि मैं तब हैरान व परेशान हो गई थी। जब लोगों ने मेरा नाम नीरज चोपड़ा के साथ जोड़ दिया था, जबकि मैं कई बार सोमवीर के साथ सोशल नेटवर्किंग साइट पर तस्वीरें पोस्ट कर चुकी हूं। फिर भी मीडिया में मनगढ़ंत खबरें आईं, जिसपर मैंने प्रतिक्रिया दी।
साहस और खूबसूरती की मिसाल हैं विनेश