महाराष्ट्र के एक छोटे से गाँव से आने वाले राहुल अवारे ने साल 2018 में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में हुए कुश्ती स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। बातचीत के दौरान राहुल ने अपने कुश्ती के सफर के बारे में बताया कि किस तरह वो एक समय कीचड़ में कुश्ती खेला करते थे। इसके अलावा उन्होंने साल 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के उस आखिरी लम्हें का भी जिक्र किया जिसकी बदौलत आज उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है।

राहुल अवारे