बीते दो सालों पर नजर डालें तो ब्रॉन स्ट्रोमैन के बड़े रेसलर के रूप में उभरे हैं। रिंग में उनका सामना करना किसी आम रेसलर एक बस की बात नहीं है। मॉन्स्टर के रूप में ब्रॉन स्ट्रोमैन को फैंस ने दिल से स्वीकारा है। शायद, यही वजह रही है कि WWE ने अपने हर बड़े मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को रखा। हां, वो अलग बात है कि वह अभी तक टाइटल जीतने में नाकामयाब रहे हैं। लेकिन भविष्य में वह WWE को नई ऊँचाइयों तक जरुर ले जा सकते हैं।
खैर, पिछले दिनों हुए एक लाइव इवेंट के दौरान WWE रॉ विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस मैच के लिए रिंग में एंट्री करने जा रहीं थीं। तभी कर्ट हॉकिंस बीच में आकर उनकी एंट्री खराब कर दी। जिसके बाद गुस्से में तिलमिलाई एलेक्सा ब्लिस ब्रॉन स्ट्रोमैन से शिकायत करने चली गईं।
एलेक्सा ब्लिस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन से कहा, “तुम्हें कर्ट हॉकिंस को मजा चखाना होगा।” एलेक्सा ब्लिस की बात सुनकर ब्रॉन रिंग में हॉकिन्स को पीटने चले गए। रिंग में स्ट्रोमैन को देख कर्ट हॉकिंस ने चकमा देने की कोशिश की, लेकिन स्ट्रोमैन ने उन्हें पकड़कर पावरस्लैम दिया। आपको बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलेक्सा ब्लिस को मिक्स्ड मैच चैलेंज टूर्नामेंट के लिए पार्टनर बनाया गया है। दोनों सुपरस्टार अगले हफ्ते होने वाले इस मैच में बैकी लिंच और सैमी जेन के खिलाफ लड़ेंगे।