WWE ने कासकेट में होने वाले द ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। इस बड़े इवेंट में महान रेसलर अंडरटेकर भाग ले रहे हैं। हालांकि, अंडरटेकर का किसके साथ मुकाबला होगा। इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया था। लेकिन, हाल ही में WWE ने इस राज पर से भी पर्दा उठा दिया है। अब अंडरटेकर का मुकाबला छह बार के WWE चैंपियन क्रिस जेरिको के साथ होगा।
द ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट का आयोजन 27 अप्रैल को जेद्दा के किंग अब्दुल्लाह स्पोर्ट्स सिटी में होने जा रहा है। इससे पहले खबर थी कि अंडरटेकर का मुकाबला रुसेव से होगा। चूंकि, रुसेव स्मैकडाउन लाइव के सबसे मशहूर रेसलर हैं। लेकिन, बुल्गारिया के इस रेसलर ने अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं, क्रिस जेरिको आखिरी बार पिछले साल जुलाई के महीने में केविन ओवेंस और एजे स्टाइल्स के साथ फाइट करते दिखे थे।
All over the world, little boys and girls are celebrating #RusevDay, they smile for the greatest Superstar ever ! I’ve already spoke with @WWE officials to change that match because I REFUSE to let my husband @RusevBUL compete in a Casket Match at #WWEGRR! Happy #RusevDay
— CJ (Lana) Perry (@LanaWWE) 12 April 2018
Bury me softly, Brother https://t.co/IWnBvL20Ez
— . (@RusevBUL) 11 April 2018
WWE ने अपने बयान में कहा, “एक नया मोड़ लेते हुए हम लोगों ने फैसला किया है कि द ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में अंडरटेकर का मुकाबला क्रिस जेरिको से होगा। इससे पहले हमारा प्लान था कि रुसेव और डेडमैन आपस में भिड़ेंगे। हालांकि, रुसेव की पत्नी लाना को खुले-आम अपने पति का सपोर्ट करते देखा गया।”
आपको बता दें, अंडरटेकर ने साल 1992 के कासकेट मैच में कमाला को हराया था। अभी हाल ही में आयोजित हुए रेसलमनिया 34 में अंडरटेकर ने वापसी करते हुए जॉन सीना को बुरी तरह हराया है।