दो बार की WWE डीवा चैंपियन रह चुकी पेज अब रिंग में कभी फाइट करती नहीं दिखेंगी। 9 अप्रैल को न्यू ओरलियंस में आयोजित मंडे नाइट रॉ में पेज ने रिटायरमेंट का ऐलान किया। पेज के इस फैसले से WWE फैंस काफी हैरान हैं। हालांकि, पहले भी उनके रिटायरमेंट को लेकर अफवाहें उड़ रही थी। लेकिन, माहौल शांत हो गया था। पेज के WWE छोड़ने से फैंस इसलिए भी स्तब्ध हैं क्योंकि वह इस वक्त मात्र 25 वर्ष की हैं।
गौर हो, चार साल पहले न्यू ओरलियंस में ही पेज ने अपना WWE मैच खेला था। इतना ही नहीं, उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही डीवा चैंपियनशिप जीतने वाली पहली महिला रेसलर बनने का तमगा भी हासिल किया था। ठीक, चार साल बाद पेज को इसी स्टेज से रिंग को अलविदा कहना होगा, ये किसी ने भी सोचा नहीं था। आपको बता दें, पेज के संन्यास लेने की असली वजह इंजरी है।
Four years ago in New Orleans, @RealPaigeWWE debuted and won the #DivasChampionship.
Tonight in New Orleans, she retires from the ring. #RAW #ThankYouPaige pic.twitter.com/IiCa2olid5
— WWE (@WWE) April 10, 2018
पिछले साल दिसंबर महीने एक लाइव इवेंट टैग टीम मैच में पेज, मैंडी रोज और सोन्या डेविल के साथ टीम बनाकर साशा बैंक्स, बेली और मिकी जेम्स के खिलाफ लड़ रही थी। मैच के दौरान साशा बैंक्स ने पीछे से पेज पर एक किक मारा। इसके बाद पेज अचेत होकर नीचे गिरी। चोट काफी गहरा था। इसके बाद वह कई दिनों तक हॉस्पिटल में रहीं थी।
पेज के रिटायरमेंट के बाद रेसलर बेकी लिंच ने अपने ट्विटर अकाउंट पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा,”तुमने कम उम्र में महिला रेसलिंग के लिए बहुत कुछ किया है। ये सच में दुखदायी है।”
You’ve done so much for women’s wrestling at such a young age and accomplished so much @RealPaigeWWE . This is heartbreaking. #ThankYouPaige
— Rebecca Quin (@BeckyLynchWWE) April 10, 2018
वहीं, लाना ने भी पेज को ट्विटर पर धन्यवाद कहा है।
— CJ (Lana) Perry (@LanaWWE) April 10, 2018