डब्ल्यूडब्ल्यूई की पूर्व सुपरस्टार टेरी रनेल्स को अमेरिका के एक एयरपोर्ट पर बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। TMZ की रिपोर्ट के मुताबिक वह अपने साथ लोडेड बंदूक लेकर चल रही थीं। जो कि कानूनी तौर पर अपराध है। यही वजह रही कि उन्हें फौरन पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया। आपको बता दें, अमेरिका में यह क्लास 3 अपराध की श्रेणी में आता है। जिसके तहत अपराधी को 5 साल जेल की सजा सुनाई जाती है।
टेरी को कौन नहीं जानता! वो 90 के दशक में डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स की मशहूर रेसलर रही हैं। उन्हें डब्ल्यूडब्ल्यूई के सबसे बड़े सुपरस्टार के तौर पर जाना गया। उनकी अदाओं और हुस्न के जलवे से सभी अच्छी तरह वाकिफ रहे हैं। इस समय वह 52 साल की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें फ्लोरीडा के टम्पा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया।
उनके पास से एक लोडेड ग्लौक 9 एमएम की बंदूक बरामद की गई। जिसमें तकरीबन 11 गोलियां मौजूद थीं। ये बंदूक अगर चल जाती तो किसी को भी भारी नुकसान पहुंचा सकती थी। टेरी रनेल्स पर कार्रवाई करते हुए उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया। जहां पर उनसे 2 हजार डॉलर का जुर्माना लगाकर शेरिफ ने उन्हें रिहा कर दिया।
उन्होंने सबसे पहले गोलडस्ट (असली नाम डस्टिन रोड्स) से शादी की थी। टेरी के बारे में बात करें तो उनकी लम्बाई 5 फुट है और वजन तकरीबन 119 पाउंड्स। इनकी आंखें नीली और भूरे बाल हैं। शैरिफ ने उस समय भले ही टैरी पर जुर्माना लगाकर छोड़ दिया। लेकिन आपको बता दें कि इनकी मुसीबत अभी कम नहीं होगी। इन्हें इनके अपराध की वजह से आगे चलकर 5 हजार डॉलर के जुर्माने के साथ 5 साल की सजा भी हो सकती है।
टेरी इस अपराध से पहले भी कोर्ट का सामना कर चुकी हैं। जब उनका डस्टिन रोह्डस से तलाक हुआ था, तब भी उन्हें कोर्ट जाना पड़ा था। डस्टिन के साथ तलाक के बाद उन्होंने रेसलर न्यू जैक को 5 साल तक डेट किया। इस रिलेशनशिप में भी उन्हें कोर्ट जाना पड़ा था। इस ब्रेकअप के बाद जैक ने टेरी के न्यूड फोटो को शेयर कर दिया था। रिंग में एक्शन करने के अलावा टेरी ने अपना ज्यादा समय डब्ल्यूडब्ल्यूई की मैनेजर के तौर पर बिताया। उन्होंने बतौर मैनेजर डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स के काफी बड़े स्टार्स को मैनेज किया। अब उनके इस हालिया अपराध के लिए उन्हें क्या सजा मिलेगी, यह तो समय आने पर ही पता चलेगा।