वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) का हमने बचपन में खूब लुत्फ उठाया है। हर खिलाड़ी की खास तरीके से एंट्री से लेकर उनके यूनीक पंच हमें आज भी याद हैं। हमने इन एक्शन्स को कभी न कभी ट्राई भी किया है। अब हमें डब्ल्यूडब्ल्यूई ऐसा मौका दे रहा है कि हम रेसलिंग का मज़ा अपने स्मार्टफोन पर भी ले सकेंगे। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि एंड्रॉयड और आईओएस पर डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स मोबाइल गेम लॉन्च हो गया है। वह भी पूरी तरह से फ्री में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।
इस गेम को ग्लू मोबाइल के साथ पार्टनरशिप में तैयार किया गया है। गेम को बनाने वाले डेवलपर का कहना है कि इस गेम को खेलकर आपको बिल्कुल डब्ल्यूडब्ल्यूई के खेल का आनंद मिलेगा। गेम 28 मई को लॉन्च कर दिया गया है। लॉन्च से अब तक इस खेल को फैन्स ने खूब पसंद किया है। इस गेम में आप अलग-अलग सुपरस्टार्स को लेकर डब्ल्यूडब्ल्यूई फाइट लड़ सकते हैं। इस दौरान उन फाइटर्स के सुपर मूव्स का इस्तेमाल करते हुए आप अपने सामने वाले फाइटर पर करते हुए उसे हरा सकते हैं।
यही नहीं, आपको इस गेम को खेलते हुए बिल्कुल रियल मैच का फील भी आएगा। क्योंकि आपके हर मूव पर बैकग्राउंड साउंड भी सुनाई देगा। इसके साथ ही दर्शकों के चिल्लाने और चियर करने की आवाज़ आपके खेल के रोमांच को और अधिक बढ़ा देगी। डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स गेम में अभी फिलहाल 240 रेसलिंग फाइटर्स को फीचर किया गया है। हालिया रोस्टर के मुताबिक इसमें रोमन रेन्स और बैकी लिंच को भी लिया गया है। इस गेम में आप इस रेसलिंग के दिग्गज रेसलर द रॉक और आंद्रे द जायंट को भी देख सकेंगे।
Here’s a sneak peak at the #WWEUniverse awaiting you! https://t.co/ezTpjj5XLT #ItsYourUniverse pic.twitter.com/T9naEK1Wkk
— WWE (@WWE) May 22, 2019
डब्ल्यूडब्ल्यूई मोबाइल गेम रिलीज होने की खबर के बाद से फैंस के अंदर इसको लेकर उत्साह काफी बढ़ गया है। कई लोग इसके लिए पहले से ही रजिस्टर कर रहे हैं। क्योंकि इस रेसलिंग गेम के कुछ फीचर्स ऐसे हैं, जो इसे बाकी के रेसलिंग गेम से अलग बना देते हैं। इस गेम को बनाने वाली कंपनी ग्लू ने इस गेम के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूई से कई सालों तक के लिए डील की है। इसका मतलब यह है कि इसमें समय-समय पर जरूरी अपडेट आते रहेंगे।