WWE एक्सट्रीम रुल्स 2018 में कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। द बी टीम और शिनसुक नाकामुरा ने अपनी चैंपियनशिप बरकरार रखी, चार घंटे तक चले इस पीपीएवी मुकाबले में कई उलटफेर हुए। आयरन मैन मुकाबला डॉल्फ जिगलर और सैथ रॉलिंस के बीच हुआ और इन दोनों ने कहीं भी निराश नहीं करते हुए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके अलावा रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल ने ब्रॉक लेसनर को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की।
At #ExtremeRules, was @FinnBalor a “rebel without a cause” or was The Irish Superstar forced to respect #Constable @BaronCorbinWWE‘s authority? https://t.co/tgIqL4a9aZ pic.twitter.com/LJztfg7Bi4
— WWE (@WWE) July 16, 2018
जानें सभी मुकाबलों का परिणामः
इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप 30 मिनट WWE आयरन मैन मैच
डॉल्फ जिगलर ने सैथ रॉलिंस को दी मात।
WWE चैंपियनशिप मुकाबला
#AndStill ✅@AJStylesOrg #WWEChampionship #ExtremeRules pic.twitter.com/lSPLERqXFp
— WWE (@WWE) July 16, 2018
एजे स्टाइल्स ने रुसेव को हराया।
रॉ महिला चैपियनशिप एक्सट्रीम रुल्स मुकाबला
एलेक्सा बिल्स ने निया जैक्स को हराया।
बॉबी लैश्ली ने रोमन रेंस को हाराय।
स्मैक डाउन टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबला
द ब्लडगन ब्रदर्स ने टीम हेल नो को हराया।
स्टील केज मुकाबला
केविन ओवंस ने ब्रौन स्ट्रोमैन को हराया।
Let it sink in: #AndNew #RAW #TagTeamChampions, The #BTeam! #ExtremeRules @TheBoDallas @RealCurtisAxel https://t.co/U1FHfbfvOT pic.twitter.com/RLOmHhhyFj
— WWE (@WWE) July 16, 2018
यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मुकाबला
शिनसुक नाकामुरा ने जेफ हार्डी को हराकर नए यूनाइटेड चैंपियन बने।
स्मैक डाउन महिला चैंपियनशिप मुकाबला
कार्मेला ने असुका को हराया।
फिन बेलोर ने कांस्टेबल बैरॉन कॉर्बिन को हराया।
रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मुकाबला
द बी टीम ने वोकेन मैट हार्डी और ब्रे वायट को हराकर नए सिरे से रॉ टैग टीम चैंपियंस का खिताब अपने नाम किया।
किक ऑफ टेबल्स मुकाबला
Did #TheNewDay #GiveTablesAChance or did #SAnitY make sure that CHAOS remained in tact on the #ExtremeRules #Kickoff? https://t.co/TjPgvTcXcN pic.twitter.com/PBCF6zgPGu
— WWE (@WWE) July 16, 2018
सैंटी ने द न्यू डे को बुरी तरह से हराया।
किकऑफ मुकाबला
After an EPIC BATTLE on #SDLive, @SinCaraWWE received another opportunity against #ElIdolo @AndradeCienWWE on the #ExtremeRules #Kickoff! https://t.co/AQAlvkNuB8 pic.twitter.com/HrtwK1Ybt0
— WWE (@WWE) July 16, 2018
एंड्रेड सीन अलमस ने सिन कारा को हराया।