डब्ल्यूडब्ल्यूई की दिग्गज रेसलर और पूर्व प्लेबॉय कवर गर्ल टॉरी विल्सन अपने पूर्व प्रेमी को लेकर काफी खफ़ा हैं। जानकारी के मुताबिक टॉरी ने ट्वीट कर अपने एक्स बॉयफ्रेंड पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मुझे इस बात से बहुत घृणा होती है कि “कैसे एक महिला मेरे पूर्व प्रेमी को उस वक़्त डेट कर रही थी जब हम दोनों एक साथ हुआ करते थे। अपना गुसा जताते हुए उन्होंने अपने पूर्व प्रेमी पर धोखा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि “मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि मुझे किसी सिंक को रगड़ने के लिए एक क्लीनर की तरह इस्तेमाल किया गया।” हालांकि, अपने बॉयफ्रेंड के धोखे से आहत टॉरी ने किसी का नाम नहीं लिया। लेकिन उनके ट्वीट ने इस बात की ओर इशारा किया कि वो अपने प्रेमी के धोखे से बेहद आहत हैं।

Picture Source :- Instagram
43 वर्षीय फिटनेस मॉडल टॉरी ने इस तथ्य पर भी जोर दिया कि इस घटना के बाद उन्हें बुरा महसूस हुआ। गौरतलब है कि टॉरी न्यूयॉर्क के यैंकीस आइकन एलेक्स “ए-रॉड” रोड्रिगेज को भी डेट कर चुकी हैं। उन्होंने हाल ही में डब्ल्यूडब्ल्यूई हॉल ऑफ फेम की घोषणा की थी। बता दें टॉरी ने साल 1999 डब्ल्यूडब्ल्यूई में डेब्यू किया था। प्लेबॉय मैगज़ीन के लिए फोटोशूट कर वो पहली बार चर्चा में आई थी।

Picture Source :- The Sun
वर्तमान में वो बतौर फ़िटनेस इंस्ट्रक्टर काम कर रही हैं और फ़िटनेस से सबंधित पोस्ट सोशल मीडिया साइट इन्स्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं।