22 जनवरी को बार्कलेज सेंटर में RAW की 25 वीं सालगिरह का जश्न मनाया जाएगा। इस जश्न में WWE के कई दिग्गज सुपरस्टार शामिल होंगे। इनमें से स्टोन कोल्ड, अंडरटेकर, रिक फ्लेयर, टोरी विल्सन, ट्रिश स्ट्रेटस और क्रिस जैरिको एक हैं। लेकिन, इस बड़े इवेंट से पहले एक बुरी खबर खुलकर सामने आई है। WWE लेजेंड केविन नैश इस जश्न में शरीक नहीं हो पाएंगे। इस बात का खुलासा खुद केविन नैश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर की है।
उन्होंने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “मैं इस जश्न में शामिल होना चाहते था। लेकिन मेरे लिए सफर करना मुश्किल होगा क्यूंकि हाल ही में मेरे घुटने का रिप्लेसमेंट हुआ है।”
Was so looking forward to being a part of RAW 25. It’s nearly impossible to travel on our down sized airlines healthy. With a total knee replacement it would be self inflicted torture. See ya everyone at Mania
— Kevin Nash (@RealKevinNash) January 18, 2018
गौरतलब है कि केविन WWE के जाने-माने रेसलर हैं। उन्होंने अपने करियर में कई खिताब जीते। रिंग में ‘डीजल’ के नाम से मशहूर केविन छह बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने 12 टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती। WWE हॉल ऑफ फेमर रहे केविन नैश ने साल 1993 में WWF को ज्वाइन किया था। अपने डेब्यू के कुछ समय बाद ही नैश ने कंपनी छोड़ दी। इसके बाद नैश ने स्कॉट हॉल के साथ साल 2002 में वापसी की।
आपको बता दें कि, केविन नैश ही वो रेसलर हैं जिन्होंने गोल्डबर्ग के लगातार 173 मैच जीतने की स्ट्रीक को तोड़ा था। उस मैच में गोल्डबर्ग को हराकर नैश ने WCW चैंपियनशिप बेल्ट अपने नाम की थी। RAW की 25 वीं सालगिरह में फैंस को उनकी कमी जरुर खलेगी।