आमतौर पर सेलेब्रिटी अपने निजी जीवन के बारे में अधिक नहीं बोलते। व्यक्तिगत जीवन से संबंधित बातों को वो सोशल लाइफ में लाना नहीं पसंद करते। लेकिन डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार रेसलर रोंडा राउजी ने इंस्टाग्राम पर अपनी ‘संसेचन छुट्टी’ की घोषणा करते हुए अपने पति ट्रैविस ब्राउन के साथ एक तस्वीर साझा की। इस तवीर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा “इम्प्रेगनेशनवेकेशन।”
रिंग में कई दिनों से नदारद रहने के बाद उन्हें लेकर अफवाहों का बाज़ार गर्म था कि कहीं राउजी डब्ल्यूडब्ल्यूई से संन्यास तो नहीं ले रही हैं या फिर वो फैमिली प्लनिंग तो नहीं कर रही। राउजी ने कुश्ती की दुनिया छोड़ने के अफवाहों का जवाब दिया। इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि “मैं यह नहीं जानती कि किसी को भी ऐसा क्यों लगता है कि वो मेरे निजी मामलों में बोलने का अधिकार रखते हैं।”
बाज़ार में उड़ रही अफवाहों से नाराज़ राउजी आगे कहती हैं कि “मुझे नहीं लगता कि मुझे हर बात का जवाब देना चाहिए। मैं अपने व्यक्तिगत जीवन में क्या कर रह हूँ इससे किसी का कोई संबंध न हो तो ही बेहतर है। मुझे ऐसे ही फुर्सत नहीं रहती। कृपया मेरे निजी अंगो के बारें में सोचना छोड़ दें।”
हाल ही में रोंडा ने अपने पहले पति के साथ एक मनमोहक तस्वीरे साझा की।
इस तस्वीरे में दोनों को अपने हसीं पलों के साथ देखा जा सकता है। रोंडा कहती हैं कि हम एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। इस रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं।
रोंडा शादी के दिन अपने पति ट्रैविस के साथ

Picture Source :- neosportsinsiders.com
आपको बता दें रोंडा ने साल 2017 में ट्रैविस के साथ शादी की थी।
इसे भी पढ़े :- डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर बेकी लिंच का ठाठ-बाट देखते रह जायेंगे आप