पिछले महीने डब्लूडब्लूई रॉ ने अपने 25 साल पूरे किए। इस मौके पर 22 जनवरी को रॉ का स्पेशल शो टेलिकास्ट किया गया जिसमें रॉ के 25 साल के सफ़र को दिखाया गया। इस स्पेशल एपिसोड में कई ऐसे रेसलर दिखे जो WWE रिंग को सालों पहले हीं अलविदा कह चुके हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम महिला रेसलर टोरी विल्सन का रहा। टोरी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जैसे ही वह रिंग में उतरी दर्शक उनका नाम जोर-जोर से चिल्लाने लगे। 42 साल की टोरी भले ही 10 साल पहले रेसलिंग से रिटायरमेंट ले चुकी हों लेकिन आज भी फैन्स उनकी सुंदरता और स्टाइल के कायल है। तो आइये जानते हैं WWE की सबसे हॉट डीवा में से एक टोरी विल्सने के बारें में ये 10 खास बातें।
टोरी विल्सन एक मॉडल, फिटनेस कंपटीटर, अभिनेत्री और पूर्व पेशेवर रेसलर हैं। टोरी का जन्म 24 जुलाई 1975 को अमेरिका के इदाहो स्टेट में हुआ।
टोरी विल्सन
बतौर फिटनेस कंपटीटर टोरी ने साल 1999 में मिस गैलेक्सी कंपटीशन जीता और इसके बाद वर्ल्ड चैंपियन रेसलिंग जाइन किया जहां वह 2001 तक रही। साल 2001 में उन्होंने WWE में डेब्यू किया।
टोरी विल्सन
प्रो रेसलिग के अलावा टोरी विल्सन कई मैग्जीन के कवर पेज पर जगह बना चुकी हैं जिनमें FHM और प्लेबॉय शामिल हैं।
टोरी विल्सन
टोरी ने टीवी शो बेवॉच में गेस्ट अपिरियंस की भूमिका निभाई है। साल 2009 में टोरी अमेरिका के रिएलिटी टीवी शो ‘I”m a Celebrity… Get Me Out Of Here’में नजर आई थी जिसमें वह दूसरे स्थान पर रही थी।
टोरी विल्सन
WWE की दो हॉटी डीवा स्टेसी केबलर और टोरी विल्सन आपस में काफी अच्छी दोस्त हैं। दोनों WCE के समय से गहरी दोस्त हैं। WWE के शुरूआत में स्टेसी और केबलर कुछ समय तक रूममेट भी रहे थे।
स्टेसी केबलर और टोरी विल्सन
WWE छोड़ने के बाद टोरी ने अपने नाम से क्लोथिंग स्टोर और कई फिटनेस डीवीडी लांच की। उन्होंने अपना पहला स्टोर टेक्सास के द वुडलेंड्स में खोला।
टोरी विल्सन
टोरी ने बोईस स्टेट यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है, लेकिन कोर्स के तीसरे ही साल में पढ़ाई छोड़ उन्होंने लॉस एंजेल्स जाने का फैसला किया।
टोरी विल्सन
टोरी ने साल 2011 से 2015 के बीच अमेरिका के महान बेसबाल खिलाड़ी एलेक्स रोड्रिगेज को डेट किया।
टोरी विल्सन
टोरी विल्सन ने चार साल की डेटिंग के बाद 11 जुलाई 2003 को डब्लूसीडब्लू स्टार पीटर ग्रुनर (बिली किडमैन) से शादी की। ये शादी 5 साल तक ही चल पाई और साल 2008 में दोनों का तलाक हो गया।
टोरी विल्सन
वर्तमान में टोरी विल्सन वेब बेस्ड फिटनेस इंसट्रक्टर और ब्लॉगर के रूप में काम कर रही है।
टोरी विल्सन