डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया के रेसलर रिंग में अक्सर एक दूसरे को पटखनी देते नज़र आते हैं। भारी भरकम शरीर वाले पहलवानों को कई बार एक दूसरे पर झपटते देखा गया है। दर्शकों में इस खेल की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। आज भी प्रसंशक बड़ी उत्सुकता से इस खेल की रोमांचकारी फाइट को देखते हैं। इससे जुड़े कई स्टार खिलाड़ियों, मसलन हल्क होगन, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन, द रॉक आज सुपरस्टार की श्रेणी में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। पिछले तीन दशक से अधिक टीवी पर अपना कब्जा जमाने वाले इस खेल के स्टार रेसलिंग के अलावा बिज़नेस की दुनिया में भी हाथ आज़मा चुके हैं।
कई ऐसे मशहूर खिलाड़ी हैं जो इस खेल से बेशुमार शोहरत और दौलत हासिल की है। उन्होंने अपनी लोकप्रियता का उपयोग रिंग में ही नहीं बल्कि व्यवसाय के क्षेत्र में भी बखूबी किया है। आज भले ही यह स्टार रिंग में अपने हुनर का करतब ना दिखा रहे हो लेकिन उनके नाम का सिक्का आज भी बाज़ार में चलता है, इनमें से तो कई स्टार ऐसे हैं जिन्होंने अपना खुद का ब्रांड भी लांच किया है। यहाँ हम एक नज़र डालेंगे डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया के उन स्टार रेसलरों पर जो व्यापार की दुनिया में उतने ही सफल है जितना वो डब्ल्यूडब्ल्यूई की रिंग में सफल हुआ करते थे।
आखिर बेला बहनों को कौन नहीं जानता। निक्की और ब्री बेला रिंग के अंदर दमदार फाइट करने के अलावा बिज़नेस में भी अच्छी खासी पकड़ रखती हैं। अपनी इस दिलचस्पी के चलते उन्होंने अपना खुदा का ‘बर्डबी’ नाम का एक लॉन्जरी ब्रांड लॉन्च किया है। इसके अलावा उनका खुदा का यू ट्यूब चैनल भी है जिसके तकरीबन 2 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। यही नहीं ‘टोटल बेलास’ नाम का उनका खुद का एक रियलिटी शो भी हैं जिसमे वो एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर के तहत काम करती हैं। इस लिहाज से यह कहा जा सकता है कि बेला बहनों को बिज़नेस के मामलें में कोई टक्कर नहीं दे सकता।
निक्की और ब्री बेला
रिंग में टॉरी विल्सन की खूबसूरती के सभी दीवाने हुआ करते थे। जब तक वो डब्ल्यूडब्ल्यूई से जुड़ी रही तब तक सबसे खूबसूरत डीवा के नाम से मशहूर रही। साल 2008 में डब्ल्यूडब्ल्यूई की दुनिया से रिटायर्मेंट लेने के बाद टॉरी विल्सन ने फिटेंसिटी डॉट कॉम नाम की अपनी फ़िटनेस वेबसाइट लांच की। इसके अलावा वो व्यावसायिक उपक्रमों की मेजबानी भी करती हैं।
टॉरी विल्सन
डायमंड डलास पेज डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार रहे लेकिन वो रिंग में वो कारनामा नहीं दिखा सके जो उन्होंने व्यवसाय की दुनिया में दिखाया है। बिज़नेस के प्रति जो उनकी सूझबूझ थी उसकी दाद देनी पड़ेगी। पेज ने डीवीडी योग के साथ फ़िटनेस की दुनिया में तहलका मचा दिया था। उनकी इस नई तकनीक ने लोगों को फ़िटनेस के प्रति जागरूक बनाया और बड़े-से-बड़े सेलिब्रटी उनसे जुड़ते गए। क्रिस जैरिको, एजे स्टाइल्स और स्टीव ऑस्टिन जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स ने उनकी इस तकनीक को आजमाया है।
डायमंड डलास पेज
डब्ल्यूडब्ल्यूई के इतिहास की सबसे बड़ी महिला पहलवान के नाम से मशहूर त्रिश स्ट्रेटस एक सफल रेसलर रह चुकी हैं। रिंग की दुनिया से रिटायर्मेंट लेने के बाद उन्होंने एक योगा स्टूडियो खोलने का मन बनाया। ‘स्ट्रैटस्फेयर’ नाम से योगा स्टूडियो खोलने के बाद उनकी लोकप्रियता बढ़ती गई। उनके प्रसंशकों के अलावा अन्य लोग भी उनसे जुड़ते गये। त्रिश की लोकप्रियता का आलम यह था कि साल 2013 में टॉप च्वाइस अवार्ड्स में उन्हें सर्वश्रेष्ठ योगा स्टूडियो के खिताब से नवाज़ा गया। उनकी इस काबिलियत के चलते ही लोग उनके योगा स्टूडियो से जुड़ते जा रहे हैं। आज वो एक सफल उद्यमी में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं।
त्रिश स्ट्रेटस
इसे भी पढ़े :-डब्लूडब्लूई स्टार जॉन सीना की इन विंटेज कारों का कलेक्शन आपको मंत्रमुग्ध कर देगा