भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा 18 अगस्त को जकार्ता में होने वाले एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान तिंरगा थामे नजर आएंगे। भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) ने नीरज चोपड़ा को एशियन गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी के लिए भारतीय दल का ध्वजवाहक चुना है।
आईओए के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने भारतीय दल के लिए आयोजित रवानगी समारोह के दौरान शुक्रवार को यह घोषणा की। बता दें कि एशियन गेम्स का आयोजन 18 अगस्त से 2 सितंबर तक जकार्ता और पालेमबांग में किया जाएगा।
इससे पहले 2014 एशियन गेम्स में पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह ध्वजवाहक थे। साउथ कोरिया के इंचियोन में हुए इन गेम्स में भारतीय एथलीटों ने 11 स्वर्ण, 10 रजत और 36 ब्रॉन्ज सहित कुल 57 पदक हासिल किए थे।
गौरतलब है कि 20 साल के नीरज ने गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था और ये कारनामा करने वाले पहले भारतीय बने। उन्होंने पिछले महीने फिनलैंड में सावो गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। नीरज ने 2017 में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 85.23 मीटर के थ्रो से गोल्ड अपने नाम किया था।
नीरज पहली बार उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने साल 2016 में पोलैंड में आयोजित आईएएएफ वर्ल्ड अंडर-20 चैंपियनशिप में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया था। हालांकि इस रिकॉर्ड प्रदर्शन के बावजूद वह 2016 रियो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने से चूक गए थे।
नीरज ने इस साल मई में दोहा में आयोजित डायमंड लीग में 87.43 मीटर की दूरी तक भाला फेंकते हुए राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा। नीरज फिलहाल जर्मनी के पूर्व जैवलिन थ्रोअर उवे होह्न से ट्रेनिंग ले रहे हैं। नीरज के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए 2018 एशियन गेम्स में उनके मेडल जीतने की काफी संभावना है।