एशियन गेम्स 2018 का 2 सिंतबर को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। चीन 289 मेडल के साथ पदक तालिका में पहले स्थान पर रहा। वहीं भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 69 मेडल के साथ 8वां स्थान हासिल किया।
18 अगस्त से इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता और पालेमबांग शुरु हुए 18वें एशियाड में 45 देशों के लगभग 10 हजार एथलीटों ने भाग लिया, जिन्होंने खेल भावना का परिचय देते हुए पूरी दुनिया को एशिया की खेल ताकत से रूबरू कराया।इस दौरान एशियाई देशों के एथलीटों ने जकार्ता और पालेमबांग में न केवल मेडल अपने नाम किए बल्कि सैर-सपाटे का भी भरपूर आनंद उठाया।
18वें एशियन गेम्स समापन के साथ ही इंडोनेशिया ने चीन के हांगझू शहर को 2022 में होने वाले एशियन गेम्स की मेजबानी की जिम्मेदारी सौंप दी है। ऐसे में हम आपके लिए लाए हैं हांगझू शहर की शानदार तस्वीरें, जिन्हें देखकर आप साल 2022 में एशियन गेम्स देखने के साथ-साथ इस शहर के सैर-सपाटे का आंनद लेने के लिए भी मजबूर हो जाएंगे।
19वें एशियन गेम्स 10 से 25 सितंबर के बीच आयोजित किए जाएंगे। 1990 बीजिंग और 2010 गुआंगझोऊ के बाद ये तीसरा मौक़ा होगा जब चीन के किसी शहर में एशियान गेम्स का आयोजन किया जाएगा।
हांगझू
हांगझू में नेशनल वेटलैंड पार्क स्थित है, जो पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं।
हांगझू
हांगझू चीन के पूर्वी भाग में स्थित झेजियांग प्रांत की राजधानी और सबसे बड़ा शहर है। हांगझू यांग्त्से नदी के डेल्टा का एक मुख्य शहर है, जो शंघाई से 180 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में हांगझोऊ खाड़ी पर स्थित है। यह पिछले 1000 सालों से एक महत्वपूर्ण और विकसित नगर रहा है।
हांगझू
वेस्ट लेक हांगझू की सबसे बड़ी और सबसे सुंदर झील है, जिसका नजारा देखते ही बनता है।
हांगझू
2022 में एशियन गेम्स के लिए हांगझू में स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम का निर्माण किया गया है, जिसकी क्षमता 80 हजार है। एथलेटिक्स के सभी इवेंट और ओपनिंग सेरेमनी का कार्यक्रम का आयोजन इसी स्टेडियम में किय जाएगा।
हांगझू स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम