एशियन गेम्स 2018 में भारतीय बॉक्सर 24 अगस्त से अपने अभियान का आगाज करेंगे। भारत के 10 बॉक्सर एशियन गेम्स में बॉक्सिंग के सभी इवेंट में हिस्सा लेंगे। इनमें 7 पुरुष और 3 महिला मुक्केबाज शामिल हैं।
एशियन गेम्स में इस बार भारत की ओर से मनोज कुमार, विकास कृष्णन, शिव थापा, अमित पंघल, धीरज रंगी, मोहम्मद हसमुद्दीन और गौरव सोलंकी बॉक्सिंग इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं। वहीं महिला वर्ग में सरजूबाला देवी, सोनिया लाठर और पवित्रा शिरकत कर रही हैं।
एशियन गेम्स के इतिहास में भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाजों ने अब तक कुल 55 मेडल अपने नाम किए हैं। इनमें 8 गोल्ड, 16 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
बॉक्सिंग का मुकाबला देखने में काफी मजेदार लगता है। यही वजह है कि बॉक्सिंग मुकाबले के दौरान दर्शकों का उत्साह अपने चरम पर होता है। हालांकि बॉक्सिंग में रूचि रखने वालों में एक बड़ी तादाद उन दर्शकों की भी हैं, जो बॉक्सिंग के नियमों से अनजान हैं। तो आइये जानते हैं बॉक्सिंग और उससे जुड़े नियमों के बारे में…….
कुश्ती की तरह बॉक्सिंग भी एक कॉम्बेट स्पोर्ट हैं, जिसमें दो मुक्केबाज बॉक्सिंग ग्लव्स पहनकर एक-दूसरे से भिड़तें है। बॉक्सिंग के एक मुकाबले में 3-3 मिनट के तीन राउंड होते हैं। हर राउंड के बीच 1-1 मिनट का रेस्ट टाइम मिलता है।
बॉक्सिंग
बॉक्सिंग में प्रतिद्वंदी को पंच (मुक्के) से चित करना कठिन होता है, इसलिए पॉइंट के आधार पर विजेता चुने जाते हैं। ये पाइंट एक मुक्केबाज को विपक्षी खिलाड़ी के टारगेट एरिया में दमदार पंच मारने पर दिए जाते हैं। ये टारगेट एरिया कमर की बेल्ट से ऊपर वाला भाग और सिर होता है।
बॉक्सिंग
तीनों राउंड खत्म होने के बाद बॉक्सिंग रिंग के चारो तरफ बैठे 5 जज हर राउंड के स्कोर के आधार पर विजेता की घोषणा करते हैं। अगर सभी जज एक ही बॉक्सर के पक्ष में फैसला सुनाते हैं तो सर्वसम्मति से उसे मुकाबले का विजेता घोषित कर दिया जाता है।
बॉक्सिंग
स्कोर के अलावा टेक्निकल नॉक आउट के आधार पर भी मुक्केबाज को विजेता घोषित किया जा सकता है। नॉक आउट का फैसला रिंग में मौजूद रेफरी करता है। रेफरी मुकाबले के बीच किसी भी मुक्केबाज के हार मान लेने पर या रिंग में गिरने के बाद 10 काउंट के भीतर न उठने पर विजेता मुक्केबाज की घोषणा कर सकता है। इसके अलावा किसी मुक्केबाज के गंभीर चोट लगने पर रेफरी दूसरे मुक्केबाज को विजेता घोषित कर सकता है।
बॉक्सिंग