एशियन गेम्स 2018 का इंडोनेशिया में 2 सितंबर को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। इस टूर्नामेंट के दौरान 45 देशों के 10 हजार से ज्यादा एथलीटों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली।चीन सबसे ज्यादा 289 मेडल के साथ पहले स्थान पर रहा। वहीं भारत 69 मेडल जीतकर 8वें स्थान पर रहा। इस टूर्नामेंट के दौरान कई एथलीट ऐसे रहे जिन्होंने खेल के साथ-साथ अपनी अदाओं से भी दर्शकों का मन मोह लिया। इन्हीं में से एक रहीं कजाकस्तान की तलवारबाज तमारा पाशेकुतोवा, जिन्होंने तलवारबाजी की महिला सेबरे टीम का ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। आइये जानते हैं तमारा के जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें….
तमारा पाशेकुतोवा का जन्म 10 फरवरी 1992 को हुआ था। तमारा ने अपनी गॉड मदर की सलाह पर महज 15 साल की उम्र में तलवारबाजी करना शुरू कर दिया था।
तमारा पाशेकुतोवा
तमारा एशियन गेम्स में 3 बार मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। उन्होंने 2010 और 2014 में महिला सेबरे टीम में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इस बार भी वह ब्रॉन्ज जीतने में कामयाब रहीं।
तमारा पाशेकुतोवा
इंटरनेशनल फेंसिंग फेडरेशन में तमारा की रैंकिंग 65 है। यहीं नहीं साल 2017 में उन्हें मास्टर ऑफ स्पोर्ट ऑफ इंटरनेशनल क्लास के खिताब से नवाजा गया था।
तमारा पाशेकुतोवा
तमारा पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और आईरिश मिक्स्ड मार्शल फाइटक कॉनर मैकग्रेगर को अपना आइडल मानती हैं।
तमारा पाशेकुतोवा
तमारा को दोस्तो के साथ समय बिताना, सिनेमा, डांस और म्यूजिक का काफी शौक है। उन्हें नई-नई जगह जाना भी काफी पसंद हैं।
तमारा पाशेकुतोवा