एशियाई खेल 2014 में भारतीय टीम ने 11 गोल्ड जीते थे, लेकिन इस बार कई पूर्व गोल्ड मेडलिस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं। पिछली बार भारत ने कुल 57 गोल्ड मेडल जीते थे, जिसमें 10 सिल्वर और 36 ब्रांज शामिल थे। इस बार भारतीय टीम पूरी तैयारियों के साथ जकार्ता में होगी, लेकिन इस बार पिछली बार के गोल्ड मेडल जीतने वाले ये दिग्गज भारतीय दल का हिस्सा नहीं हैंः
साल 2018 में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में भारतीय निशानेबाज जीतू राय ने गोल्ड पर निशाना लगाया था, जिसके बाद इस भारतीय शूटर ने शूटिंग विश्वकप में बेहद निराश किया। जिसके बाद चयन समिति ने इस निशानेबाज को एशियाई खेलों से बाहर कर दिया। जीतू ने साल 2014 में इन खेलों में गोल्ड जीता था।
जीतू राय
साल 2014 में एशियाई खेलों में योगेश्वर दत्त ने देश को 65 किग्रा भारवर्ग में गोल्ड दिलाया था। लेकिन इस बार इस आयोजन में भारतीय दल के साथ योगेश्वर दत्त नहीं जा रहे हैं। हालांकि वह मैट से भले ही दूर हैं, लेकिन उन्होंने आधिकारिक रूप से संन्यास नहीं लिया है।
योगेश्वर दत्त
सानिया मिर्जा और साकेत मेनेनी इस बार भारतीय टेनिस टीम के अंग नहीं हैं, साल 2014 में इन दोनों ने मिक्स्ड डबल्स में भारत को गोल्ड दिलाया था। सानिया मिर्जा गर्भवती होने की वजह से कोर्ट से दूर हैं, तो साकेत टीम में जगह बनाने में सफल नहीं हुए।
सोकेत मेनेनी व सानिया मिर्जा
5 बार की विश्व चैंपियन मैरी कॉम ने छठी बार की तैयारी के लिए एशियाई खेलों से हटने का फैसला किया है। हालांकि साल 2014 में 51 किग्रा भारवर्ग में उन्होंने देश को गोल्ड दिलाया था।
मैरीकॉम
साल 2014 में प्रियंका पवार, टिंटू लुका, मंदीप कौर और एमआर पूवाम्मा ने 4×400 मीटर की रिले रेस में देश को गोल्ड दिलाया था। लेकिन प्रियंका पवार और मंदीप कौर को इस बार भारतीय टीम में जगह नहीं मिली हैं। जिसमें पिछले साल प्रियंका पवार डोप टेस्ट में फेल हो गईं थीं।
प्रियंका पवार, मंदीप कौर
आर्चरी टीम में इस बार संदीप कुमार को जगह नहीं मिली है, जबकि पिछली बार वह उस टीम का हिस्सा थे जिसने देश को गोल्ड मेडल दिलाया था। हालांकि रजत चौहान और अभिषेक कुमार इस बार भी एशियन गेम्स के लिए टीम का हिस्सा हैं।
संदीप कुमार
कुश कुमार साल 2014 में स्क्वाश टीम का हिस्सा थे, जिसने गोल्ड मेडल जीता था। लेकिन इस बार उनकी जगह टीम में रमित टंडन आ गये हैं।
कुश कुमार