अंतरराष्ट्रीय ट्रैक एंड फ़ील्ड चैम्पियनशिप के अंडर-20 कैटेगरी के 400 मीटर रेस में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाली हिमा दास की चर्चा पूरे हिंदुस्तान में हो रही है। हिमा के इस उपलब्धि के बाद ट्विटर पर उनको बधाई देने वाले लोगों का तांता लग गया था। भारतीय फैंस समेत कई बॉलीवुड सेलिब्रिटियों ने उन्हें इस मौके अपनी शुभकामनाएं दी थीं। इन्हीं में से एक थे बॉलीवुड के एक्शन किंग अक्षय कुमार जिनका खेल से खास लगाव है और इनदिनों वह अपनी हॉकी पर बन रही फिल्म गोल्ड के प्रमोशन भी काफी जोर-शोर से कर रहे हैं।
अगले महीने इंडोनेशिया के जकार्ता में शुरु होने वाले एशियाई खेलों में भाग ले रहे एथलीटों को शुभकामनाएं देने के लिए बीमा कंपनी एडेलविस द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां अक्षय कुमार ने भी शिरकत की।
मीडिया से बात करते हुए अक्षय कुमार ने कहा, ‘मैं हीमा दास पर बायोपिक बनाना चाहता हूं क्योंकि वो एक ट्रैक रनर हैं।’ उन्होंने कहा, ‘उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है वो काफी कम लोगों को मिलता है। किसी खिलाड़ी का भारत के अंदरूनी हिस्से से आना और ट्रैक पर स्वर्ण पदक जीतना असल में अविश्वसनीय सा लगता है।’
राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके अक्षय ने कहा कि, ‘जब ट्रैक इवेंट की बात आती है तो भारत थोड़ा कमजोर लगता है। मुझे लगता है कि हमें इसे आगे बढ़ाना चाहिए और विश्व को दिखाना चाहिए की हमारे पास काफी प्रतिभा है।’ अक्षय से जब पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि फिल्म खेल के प्रति दर्शकों की मानसिकता को बदल सकती है तो उन्होंने कहा, ‘मुझे गोल्ड की कहानी पसंद है जो जल्द ही आने वाली है। मुझे लगा था कि यह कहानी बताने लायक है।’