भारत की महिला जिम्नास्ट दीपा करमाकर ने देश में जिम्नास्टिक को एक नई पहचान दिलाई हैं। साल 2016 में रियो ओलंपिक में महिला वॉल्ट फाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली भारतीय जिम्नास्ट दीपा आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। भारत के छोटे से राज्य ‘त्रिपुरा’ के अगरतला जिले से ताल्लुक रखने वाली दीपा आज लोगों के लिए मिसाल बन चुकी हैं। उनकी उपलब्धियों का गुणगान देशों में ही नहीं बल्कि अब तो विदेशों में भी होने लगा है। साल 2015 में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित दीपा वैसे तो कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बार्बी ब्रांड ने अपनी 60वीं वर्षगांठ के मौके पर उन्हें तोहफे में एक बार्बी डॉल दी है जो उन्हीं की तरह दिखती है। बार्बी डॉल दिए जाने पर दीपा ने कहा कि “मैं इस सम्मान के लिए उनका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं। इसे पाकर मैं काफी खुश हूं। मुझे यह डॉल बहुत अच्छी लगी।”
दीपा की जिम्नास्ट बार्बी एक मॉडल की तरह दिखती है जिसे युवा लड़कियां देख कर आकर्षित हो सकती हैं। बार्बी डॉल लाल रंग के कपड़े के साथ गले में एक कांस्य पदक पहने हुए बेहद आकर्षक लग रही थी। साल 2014 में हुए ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वाली दीपा ने जिमनास्ट बार्बी के लेकर सोशल मीडिया पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए लिखा कि “बार्बी ने हमेशा से लड़कियों को सिखाया है कि वो कुछ भी कर सकती हैं।”
Barbie has always shown girls that they can be anything!! On the occasion of her 60th anniversary, I am honoured to be selected as a Barbie Role Model to help inspire the next generation of girls!#Barbie60 #YouCanBeAnything pic.twitter.com/6cnAWtLvDs
— Dipa Karmakar (@DipaKarmakar) March 9, 2019
अमूमन छोटी बच्चियों को बार्बी डॉल बेहद पसंद आती है अक्सर उन्हें इसके साथ खेलते देखा गया है। आने वाली युवा पीढ़ी को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बार्बी ने 60वीं वर्षगांठ के मौके पर जिमनास्ट बार्बी का लुक दिया है। राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 67 स्वर्ण पदक जीत चुकी दीपा ने अपने करियर में कुल 77 से भी अधिक पदक अपने नाम किए हैं। गौरतलब है कि दीपा करमाकर के अलावा, बार्बी डॉल बनाने वाली कपंनी ने जापान की टेनिस स्टार नाओमी ओसाका और ब्राजीलियन सर्फर माया गबिएरा सहित अन्य महिला खिलाड़ियों को भी बार्बी डॉल से सम्मानित किया है।