भारत की पहली और सर्वश्रेष्ठ जिमनास्ट दीपा करमाकर साल 2018 में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों से बाहर हो गयी हैं। दीपा को पिछले साल करियर खत्म होने वाली नी इंजरी हो गयी थी। उनके कोच बिस्वेश्वर नंदी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। दीपा के न खेलने से भारत की पदकों की आस को गहरा धक्का लगा है।
नंदी ने कहा, “दीपा अभी कॉमनवेल्थ जैसे खेलों के लिए तैयार नहीं हैं। वह एशियाई खेलों में वापसी कर सकती हैं। दीपा करमाकर भारत की पहली जिमनास्ट हैं, जिन्होंने ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। रियो ओलंपिक में दीपा को एतिहासिक प्रदर्शन के लिए चौथा स्थान मिला था।”
नंदी ने कहा, “दीपा पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन उन्हें अभी प्रतिभाग करने के लिए हम नहीं उतार सकते हैं। गोल्ड कोस्ट खेल इसी वर्ष 4 अप्रैल से 15 अप्रैल तक खेला जाएगा। 24 वर्षीय दीपा हाल ही में एंटीरियर क्रूसियट लिगामेंट सर्जरी से गुजरी हैं। ऐसे में कॉमनवेल्थ खेलों में उन्हें उतारना जल्दबाजी होगी। “
दीपा को ये चोट एक ट्रेनिंग कैंप में लगी थी, इसलिए वह रियो ओलंपिक के बाद से खेल नहीं पायीं हैं। साल 2014 में हुए ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में दीपा ने स्वर्ण पदक जीता था। वह भारत की पहली महिला जिमनास्ट बनी थीं, जिन्होंने इस बड़े स्तर पर गोल्ड मैडल जीता था। इसका अलावा साल 2015 में दीपा ने एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक भी जीत चुकी हैं।