भारत की पुरुष तीरंदाजी टीम ने एशिया कप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। एशिया कप वर्ल्ड रैंकिंग टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष तीरंदाजी टीम ने कंपाउंड टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारतीय टीम में अमन सैनी, रॉबर्ट सिंह कीथल्लकपम और शिवांश अवस्थी थे। तीनों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इनके नेतृत्व में टीम ने फाइनल मुकाबले में ईरान को एक अंक से मात दी और स्वर्ण पदक हासिल किया। भारतीय पुरुष टीम ने 231-230 से जीत हासिल की।
भारत और ईरान दोनों ही टीमों ने पहले राउंड में 58-58 का स्कोर किया। भारतीय टीम ने दूसरे राउंड में भी शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए 58 अंक हासिल किए। लेकिन इस राउंड में ईरान पिछड़ गया और 56 अंक हासिल कर दो अंक से पिछड़ गया।
तीसरे राउंड में एक बार फिर ईरान ने वापसी की। भारत ने इस राउंड में जहां 56 अंक जुटाए, वहीं ईरान 57 अंक हासिल करने में कामयाब रहा। दोनों टीम के बीच का अंतर एक अंक कम हुआ। अब भारतीय टीम एक अंक की बढ़त के साथ अंतिम राउंड में पहुंची।
चौथे राउंड में दोनों टीम बराबरी पर रहीं और दोनों ने 59-59 का स्कोर किया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने एक अंक से मुकाबला अपने नाम किया और पदक पर कब्जा जमाया।
