टेमपेयर में जारी अंडर 20 जूनियर एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपिंयनशिप में 400 मीटर की रेस में फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। हिमा ने सेमीफाइनल में रेटिना स्टेडियम में 52.10 सेकंड का समय निकालकर अपनी हीट में शीर्ष स्थान हासिल किया है। इस तरह अगर हिमा दास पदक जीतने में सफल होती हैं, तो वह भारत की पहली ट्रैक एंड फील्ड में पदक जीतने वाली एथलीट होंगी।
अठारह वर्षीय हिमा ने सेमीफाइनल की पहली हीट में 52.10 सेकेंड का समय निकाला जिससे वह ओवरआल नतीजों में सबसे आगे रहीं। वह पहले दौर की हीट में भी 52.25 के समय से पहले स्थान पर रही थीं।
दास ने तीनों सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे कम समय निकाला। इसलिए फाइनल मुकाबले में वह मैडल की प्रबल दावेदार हैं, वहीं दूसरे नंबर पर रहने वाली रोमानिया की एंड्रिया मिक्लोस ने 52.48 सेकंड का समय निकाला। हिमा को यूएसए की टेलर मैंसन से कड़ी चुनौती की उम्मीद थी, लेकिन वह अपनी रेस 53 सेकंड में पूरी कर पाईं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की एला कॉनोली सेमीफाइनल में 52.78 सेकंड का समय निकालकर फाइनल में जगह बनाई है।
एक अन्य भारतीय जिस्ना मैथ्यू हालांकि सेमीफाइनल की दूसरी हीट में पांचवें स्थान पर रहीं और फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकीं। वह 53.86 के समय से ओवरआल 13वें स्थान पर रहीं, पुरूषों की 400 मीटर स्पर्धा में गौरव आगे नहीं बढ़ सके। वह 48.61 के समय से पांचवें और ओवरआल 42वें स्थान पर रहे।
इसके अलावा पुरुषों की लंबी कूद के फाइनल में एम श्रीशंकर ने निराश किया। वह 7.75 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ छठे सथान पर रहे, जबकि गोला फेंक खिलाड़ी आशीष जाखड़ क्वालीफिकेशन दौर में 70.52 मीटर के थ्रो से ओवरआल आठवें स्थान पर रहकर फाइनल दौर में पहुंचने में सफल रहे। जबकि हमवतन दमनीत सिंह (67.48) 15वें स्थान पर रहकर बाहर हो गए।