भारतीय पैरा एथलीट दीपक मलिक ने दुबई में आयोजित हुए वर्ल्ड पैरा एथलीट ग्रैंड प्री में शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियाई खेलों के लिए क्वालीफाई कर लिया है। दीपा मलिक ने केटेगरी 53 में पहली रैंक, जबकि 51, 52, 53 केटेगरी में संयुक्त रूप से दूसरी रैंक हासिल की है।
इसके अलावा दीपा ने इस इवेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत प्रदर्शन करते हुए 8.01 मीटर थ्रो किया है। इसके साथ ही उन्होंने साल 2018 में जकार्ता में होने वाले एशियाई पैरा गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ये प्रतियोगिता 8 से 16 अक्टूबर तक खेली जाएगी।
दीपा मलिक साल 2016 में रियो पैरा ओलंपिक खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश को सिल्वर मैडल दिलाया था। ऐसा करने वाली वह देश की पहली महिला एथलीट हैं। मौजूदा समय में वह हिमालयन मोटरस्पोर्ट एसोसिएशन और फेडरेशन ऑफ़ मोटर्स स्पोर्ट्स क्लब्स ऑफ़ इंडिया की सदस्य हैं।
दीपा मलिक को एचआरडी मंत्रालय, भारत सरकार ने खेल और शारीरिक शिक्षा विधेयक में बतौर सलाहकार नामित किया है। जिससे स्कूली स्तर पर देश में खेलों को बढ़ावा देने में सरकार अपने उद्देश्य में सफल हो।
एशियाई खेलों में क्वालीफाई होने की खबर दीपा ने खुद अपने ट्विटर हैंडल से दी है।
पढ़ें उनका ट्वीट:
Qualified discus for Asian Games by securing current Asia Ranking 1 53 category and Asian Games combined category event 51/52/53 Discus Ranking 2 as on date. By throwing my personal best ever 8.01 mtrs at #FAZZA #Dubai @ParalympicIndia @Media_SAI @IndiaSports pic.twitter.com/2KzAyCRwA9
— Deepa Malik (@DeepaAthlete) March 14, 2018