ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय दल पूरी तरह से तैयार है। इस बार भारत के 225 एथलीट इन खेलों में तिरंगे की शान बढ़ाने के लिए उतरेंगे। जिनमें से कई एथलीटों के लिए ये कॉमनवेल्थ खेल पहला अनुभव होगा। जबकि कई दिग्गज इससे पहले भी कॉमनवेल्थ खेलों में भाग ले चुके हैं। वहीं कई ऐसे एथलीट भी हैं, जिन्होंने पिछली बार देश को पदक दिलाया था, लेकिन इस बार नजर नहीं आएंगे। देखें ऐसे 10 एथलीटों की लिस्ट:
भारत के दिग्गज निशानेबाज़ और ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतनेवाले बिंद्रा साल 2014 के कॉमनवेल्थ खेलों में भाग लिए थे। जहां 10 मीटर एयर पिस्टल में उन्होंने गोल्ड जीता था। लेकिन इस बार संन्यास लेने की वजह से नजर नहीं आएंगे।
अभिनव बिंद्रा
ओलंपिक पदक विजेता दिग्गज पहलवान योगेश्वर दत्त ने साल 2014 के कॉमनवेल्थ खेलों में 65 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। लेकिन इस बार उनकी जगह पर बजरंग पुनिया मैट पर उतरेंगे।
योगेश्वर दत्त
रियो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाली भारत की सर्वश्रेष्ठ जिमनास्ट दीपा इस बार चोटिल होने की वजह से गोल्ड कोस्ट में नजर नहीं आएंगी।
दीपा करमाकर
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सरदार सिंह साल 2014 में हुए ग्लासगो कॉमनवेल्थ खेलों में कप्तान थे। उनकी कप्तानी में टीम ने रजत पदक जीता था। लेकिन इस बार सरदार सिंह को टीम में जगह ही नहीं मिली है।
सरदार सिंह
भारतीय हॉकी के स्टार अटैकर रमनदीप सिंह भी इस बार गोल्ड कोस्ट जाने वाली टीम में शामिल नहीं किये गए हैं। जबकि पिछली बार ग्लासगो में वह टीम का अहम हिस्सा थे।
रमनदीप सिंह
स्टार शटलर ज्वाला गट्टा ने साल 2014 में ग्लासगो कॉमनवेल्थ खेलों में अपनी जोड़ीदार अश्विनी के साथ मिलकर सिल्वर मैडल जीता था। लेकिन इस बार उन्हें टीम में जगह ही नहीं मिली है।
ज्वाला गट्टा
स्टार शटलर पी कश्यप ने साल 2014 में हुए कॉमनवेल्थ खेलों में देश को सिंगल्स में स्वर्णिम सफलता दिलाई थी।
परुपल्ली कश्यप
स्टार मुक्केबाज़ और विजेंदर सिंह ने पिछली बार राष्ट्रमंडल खेलों में सिल्वर जीतकर आये थे, लेकिन वह इस बार प्रोफेशनल कमिटमेंट के चलते टीम में नहीं हैं।
विजेंदर सिंह
डिस्कस थ्रो में पिछली बार भारत को सोना दिलवाने वाले विकास गौड़ा इस बार गोल्ड कोस्ट के लिए टीम में नहीं चुने गए हैं।
विकास गौड़ा
48 किग्रा भारवर्ग में वेटलिफ्टर संजीत खुमुकचम ने ग्लासगो में भारत को सोना दिलाया था। लेकिन इस बार वह टीम में नहीं हैं।
संजीता खुमुकचम