बैडमिंटन इतिहास की सबसे लंबी रैली 2013 वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में देखने को मिली। ये गेम खेला गया था वियतनाम के टीन मिन्ह न्युगेन और डेनमार्क के जैन ओ जोर्गेनसेन के बीच। इस मुकाबले में रिकॉर्ड 2 मिनट की रैली देखने को मिली थी। इस रैली को वैडमिंटन इतिहास की सबसे लंबी रैली के रूप में दर्ज किया गया। इस दो मिनट की रैली को जीता डेनमार्क के जोर्गेनसेन ने। आप भी देखिए इस शानदार रैली को –