भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने हाल ही में पारुपल्ली कश्यप से 14 दिसंबर को साइबराबाद के रायदुर्गम में स्थित अपने घर ओरियन विला में विवाह रचाया। शादी का समारोह बेहद ही निजी था। शादी बड़े ही सादगी तरीके से की गई लेकिन रिसेप्शन बेहद रॉयल तरीके से मनाया गया। उन्होंने हैदराबाद के 5 स्टार होटल नोवोटल में रिसेप्शन दिया। इस मौके पर राजनीति, खेल, मनोरंजन और उद्योग जगत के लोग शामिल हुए। आपको बता दें सायना और कश्यप की पहली मुलाकात पुलेला गोपीचंद अकादमी में हुई थी। दोनों ही कपल बैडमेंटन खिलाड़ी हैं और काफी सालों से अच्छे दोस्त हैं। इसके बाद से करीब 10 सालों ये दोनों साथ-साथ हैं। यहाँ हम आपको बताएँगे कि किस तरह वह विभिन्न मौकों पर अपने ग्लैमरस लुक में नजर आई।

Picture source :- Instagram / Nehwalsaina
इस भव्य समारोह में सायना मन को मोह लेने वाले परिधान में नजर आई। साइना ने अपनी शादी में हाथ से कढ़ाई किया लगा पहने हुई थी जिसे डिजाइनर वैशाली अग्रवाल ने डिजाइन किया था। वह इस लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थी।

Picture Source :- Instagram/Nehwalsaina
अपनी शादी की कॉकटेल पार्टी में उन्होंने शांतनु निखिल द्वारा डिज़ाइन किया गया गाउन पहना था। इस गाउन में वह बेहद खूबसूरत दिख रही थी।

Picture Source :- Instagram/Nehwalsaina
रिसेप्शन में दोनों मेचिंग ब्लू कलर के ड्रेस में नजर आए। साइना ने डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिज़ाइन किया हुआ ब्लू कलर का वेलवेट लहंगा पहना था, जिस पर जरदोजी और मोतियों का खूबसूरत वर्क किया हुआ था। कश्यप ने ब्लू बंद गले की शेरवानी पहन रखी थी। इस ड्रेस में दोनों कपल बेहद क्यूट नजर आ रहे थे।

Picture Source :- Instagram/Nehwalsaina
ईशा अंबानी और प्रियंका चोपड़ा की शादी के रिसेप्शन में सायना किस तरह से ग्लैमरस लग रही थीं तस्वीरें देख कर आप खुद ही रोमांचित हो उठेंगे। आपको बता दें ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के रिसेप्शन में साइना ने डिजाइनर मेघा और जिगर द्वारा ब्लैक क्रॉप टॉप लहंगा पहना था। हीरे के आभूषण और सिर पर लगे एक फूल ने उनकी खूबसूरती में चार-चाँद लगा दिए।

Picture Source :- Instagram/Nehwalsaina
प्रियंका चोपड़ा के स्वागत समारोह में, साइना ने मोनिका और करिश्मा द्वारा डिजाइन सोने के कढ़ाई वाला लहंगा पहना था। इसके साथ बड़े झुमके और एक बड़ी अंगूठी के साथ सुंदर दिख रही थी। इस परिधान में वह किसी भी बॉलीवुड की अदाकारा को टक्कर दे रहीं थी।