अपने खेल से लाखों दिलों पर राज करने वाली सिंधु फैशन के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। अक्सर अपने पहनावे को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली सिंधु अपने आपको स्टाइलिश रखती हैं। गुलाबी और सफेद रंग के प्रिंटेड लहंगे में उनका यह लुक जबरदस्त तरीके से निखर रहा है। संगीता बूचरा द्वारा डिजाइन किए गए झुमके उनपर बेहद आकर्षक लग रहे हैं।
सिंधु को देखते रह जाओगे (Picture Source: Instagram / pvsindhu1)
ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला सिंधु इस पीले सूट में बड़ी शालीनता से अपना ज़लवा दिखा रही थी। सिंधु को देखकर इस बात को इतनी आसानी से नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता कि अपने खेल के अलावा उन्हें फैशन की भी अच्छी समझ है।
पीले रंग में सिंधु (Picture Source: Instagram / pvsindhu1)
हरे कलर की इस चमचमाती साड़ी में सिंधु को देखकर रुपहले पर्दे की हीरोइन की यादें ताज़ा हो जाती हैं। ड्रेप्ड साड़ी में उनका रूप बेहद ही लुभावना लग रहा है। उनके देखने का अलग अंदाज़ ही उन्हें औरों से अलग बनाता है। वैसे तो इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि कॉकटेल पार्टी या रिसेप्शन में शिरकत करने के लिए यह ड्रेप्ड साड़ी एक अच्छा विकल्प हो सकती है।
ड्रेप्ड साड़ी में सिंधु (Picture Source: Instagram / pvsindhu1)
अगर आपको इंडो-वेस्टर्न लुक की समझ है तो आप किसी भी पार्टी में आकर्षक का केंद्र बन सकते हैं। यह आपके लुक को बदल देता है। मोनिका निधि द्वारा डिजाइन किए गए इस थ्री पीस ड्रेस में (गुलाबी कुर्ता और पलाज़ो के साथ एक कढ़ाई वाली जैकेट के साथ) सिंधु बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस इंडो-वेस्टर्न लुक में वो बिजलियाँ गिराती नज़र आ रहीं थी।
इंडो-वेस्टर्न लुक का जादू (Picture Source: Instagram / pvsindhu1)
दिशा पाटिल द्वारा डिजाइन किए गए इस लहंगे में सिंधु की सुंदरता निखर रही थी। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था मानो कोई परी बड़ी शालीनता के साथ खड़ी हो। एक्वामरीन ज्वैलरी उनपर बेहद जच रही थी।
सिंधु का यह अवतार (Picture Source: Instagram / pvsindhu1)
दीपिका और रणवीर के रिसेप्शन में पीवी सिंधु ने अनामिका खन्ना द्वारा डिजाइन किए अनारकली ड्रेस को पहनने का निश्चय किया। उनका यह फैसला उचित था क्योंकि यह ड्रेस उनपर खूब जच रही थी। जिस शान से वो इस आउटफिट को कैरी कर रही थी वो देखने लायक था।
क्वीन पीवी सिंधु का जलवा (Picture Source: Instagram / pvsindhu1)
देश के सबसे रईस घराने के चिराग आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के रिसेप्शन के दौरान क्रीम कलर के इस अनारकली सूट में सिंधु बेहद दिलकश नज़र आ रही थी। उनके ड्रेस का रंग ही नहीं बल्कि डिजाइन भी काफी लुभावना था। इस मौके पर मौजूद तमाम मेहमानों के बीच सिंधु का अंदाज़ सबसे अलग नज़र आ रहा था। वरुण रहेजा और मेघना द्वारा डिजाइन किए गये झुमके उनपर खूब जच रहे थे।
क्रीम कलर का कमाल (Picture Source: Instagram / pvsindhu1)
वैसे पीवी सिंधु की हर अदा काबिलेतारीफ होती है। अपने भतीजे के नामकरण के मौके पर सिंधु पिंक कलर की अनारकली ड्रेस में नज़र आई। वाणी वत्स द्वारा डिजाइन की गई इस ड्रेस में उनका लुक बेहद आकर्षक लग रहा था और इस पोशाक में वो बहुत खूबसूरत लग रही थी।
गुलाबी रंग की अदा (Picture Source: Instagram / pvsindhu1)
इसे भी पढ़े: भारतीय महिला बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा का शानदार कार कलेक्शन देखकर आप कहेंगे वाह!