बैडमिंटन स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल पर बन रही बायोपिक का फर्स्ट लुक जारी हो गया है। फिल्म की मुख्य कलाकार श्रद्धा कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर फर्स्ट लुक की फोटो पोस्ट की। इस फोटो में श्रद्धा ओलंपिक मेडलिस्ट साइना की तरह हाथ में रैकेट लिये बैडमिंटन कोर्ट पर सेलिब्रेशन करती नजर आ रही हैं।

श्रद्धा कपूर
श्रद्धा के अलावा खुद साइना नेहवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये फोटो पोस्ट किया। आपको बता दें कि भूषण कुमार के प्रोडक्शन और अमोल गुप्ते के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के लिए श्रद्धा ने जमकर बैडमिंटन की प्रैक्टिस की है।
#SAINA pic.twitter.com/mCLP75r2q4
— Shraddha (@ShraddhaKapoor) September 29, 2018
श्रद्धा कपूर इस फिल्म तैयारी के लिए पिछले 1 साल कड़ी मेहनत कर रही हैं। वह बैडमिंटन की बारीकियां सीखने ओलंपिक और वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप की ब्रॉंज मेडलिस्ट साइना नेहवाल के साथ काफी वक्त बिता रही हैं। यही नहीं श्रद्धा, साइना के कोच पुलेला गोपीचंद की निगरानी में बैडमिंटन की ट्रेनिंग भी ले रही हैं।
श्रद्धा ने बताया, “इस बायोपिक की तैयारी में अब तक मैं 40 बैडमिंटन क्लासेस ले चुकी हूं। यह बहुत मुश्किल खेल है लेकिन मैं इसे इंजॉय कर रही हूं। किसी स्पोर्ट्समैन की जिंदगी में झांकना एक अद्भुत अनुभव होता है। साइना की कहानी अपने आप में काफी दिलचस्प है। जो उसने खोया, उसे लगी चोटें और उसकी जीत तक सब कुछ।”
Happy to see @ShraddhaKapoor and the team with my parents. All the best to everyone. #AmoleGupte @itsBhushanKumar @deepabhatia11 @sujay_jairaj @rasesh1244 pic.twitter.com/nambcoh6JX
— Saina Nehwal (@NSaina) September 29, 2018
श्रद्धा ने कहा, “मैं उसे लगी चोटों से खुद को रिलेट कर सकती हूं, लेकिन बावजूद इन सारी चीजों के उसने अपना फोकस कभी नहीं खोया और यही सबसे ज्यादा प्रेरित करने वाली चीज है।” बता दें कि साइना ने इस फिल्म की तैयारी के लिए महीनों तक सुबह 6 बजे जगकर प्रैक्टिस की है।