पदम पुरस्कार न मिलने से खिलाड़ियों की नाराजगी खुल कर सामने आ रही है। भारतीय बैडमिंडन स्टार ज्वाला गुट्टा के अलावा भारत के स्टार बिलियर्ड्स व स्नूकर खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने भी अपनी नाराजगी सोशल मीडिया के सहारे जाहिर की है। पदम भूषण न मिलने से नाराज पंकज ने खेल मंत्री विजय गोयल से शिकायत करते हुए लिखा – ‘धन्यवाद सर. 16 बार विश्व खिताबों और ऐशियाई खेलों में दो गोल्ड मेडल लाने के बाद अगर मुझे पद्म भूषण के लिए अनदेखी की जाती है, तो नहीं जानता की और क्या करने की जरूरत है।’
दो बार की गई सिफारिश 16 बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी दो बार देश के इस तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए आवेदन कर चुके हैं. कर्नाटक सरकार और भारतीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर महासंघ ने भी पद्म भूषण के