भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी.सिंधु का सपना चकनाचूर हो गया। रविवार को खेले गए हांगकांग ओपन के खिताबी मुकाबले में ताई जु यिंग ने एक बार फिर सिंधु की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। पिछले साल की तरह इस बार भी विश्व नंबर एक खिलाड़ी ताई जु यिंग ने सिंधु को हांगकांग ओपन के फाइनल में हराया। चीनी ताइपे खिलाड़ी ताई जु यिंग ने सिंधु को सीधे सेटों में 21-18, 21-18 से मात दी।
मैच के शुरुआत से ही यिंग ने सिंधु पर अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया था। हालांकि, एक समय सिंधु मैच में वापसी करते हुए स्कोर को 18-18 से बराबरी पर ला दिया। लेकिन सिंधु अपना लय ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रख पाई। इसके बाद यिंग ने तीन पॉइंट्स हासिल करते हुए पहला गेम 21-18 से जीत लिया। हालांकि, दूसरे गेम में यिंग और सिंधु के बीच बेहद कड़ा मुकाबला देखने को मिला। 3-1 से बढ़त लेने वाली यिंग को सिंधु ने तीन अंक लेने के साथ ही 4-4 से स्कोर बराबरी पर ला दिया। लय में वापसी करते हुए सिंधु ने एक समय यिंग के खिलाफ 10-8 की बढ़त बना ली थी।
लेकिन, विश्व नंबर एक खिलाड़ी यिंग ने मैच में वापसी करते हुए जल्द ही 11-11 से बराबरी कर ली। यिंग ने इसके बाद आक्रामक खेल दिखाना शुरू किया। सिंधु की हर एक गलती का फायदा उठाते हुए अंक बटोरने शुरू किए। सिंधु को वापसी का मौका न देते हुए ताई जु यिंग ने दूसरा गेम भी 21-18 से अपने नाम किया।
इसके साथ ही यिंग ने लगातार दूसरी बार हांगकांग ओपन का खिताब अपने नाम किया है। साथ ही उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी खिताबी हैट्रिक भी पूरी की है। साल 2014 में यिंग ने पहली बार ये खिताब जीता था। सिंधु ने हालांकि, फाइनल मैच में यिंग को अच्छी टक्कर दी। आपको बता दें, यिंग और सिंधु के बीच अब तक 11 मुकाबले हुए हैं। जिसमें यिंग ने 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है जबकि तीन मौकों पर उन्हें सिंधु के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है।