शानदार फॉर्म जारी रखते हुए भारत की शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु फाइनल में पहुंच गई है । शनिवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले को जीतकर सिंधु हांगकांग ओपन के फाइनल में जगह बन ली है। विश्व की तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने इंतानोन को सीधे सेटों में मात दी । 43 मिनट तक चले इस मैच में सिंधु विपक्षी खिलाड़ी को जरा सा भी सम्भलने का मौका नहीं दिया। सिंधु ने थाईलैंड की इंतानोन को सीधे गेमों में 21-17, 21-17 से मात देकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा।
अब रविवार को फाइनल में सिंधु का मुकाबला चीनी ताइपेई की विश्व नंबर एक खिलाड़ी ताई जु यिंग से होगा। आपको बता दें, इन दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक 10 मुकाबले हो चुके हैं। जिनमें सिंधु 3-7 से पीछे हैं। वहीं, सिंधु और इंतानोन के बीच यह छठी भिड़ंत थी। सिंधु ने दूसरी बार थाईलैंड की इस खिलाड़ी को मात दी। इससे पहले वह चार बार इंतानोन से हर चुकी है।
गौर करने वाली बात ये भी है कि पिछले साल भी हांगकांग ओपन के फाइनल में सिंधु और ताई जु यिंग के बीच खिताबी मुकाबला हुआ था। लेकिन सिंधु को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी । इस बार फिर एक बार वही टूर्नामेंट है और वही चिर-प्रतिद्वंदी भी । सिंधु अगर हांगकांग ओपन जीतती हैं, तो वह साइना नेहवाल के बाद दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन जाएंगी। साइना ने इस खिताब को साल 2010 में अपने नाम किया था।