इन दिनों भारत में खेलों की दुनिया में क्रिकटरों के अलावा अब बाकी अन्य खेल के खिलाड़ियों की ब्रैंड वैल्यू में भी जबरदस्त बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। इस बात का जीता-जागता उदहारण है पीवी सिंधू। खबर है कि भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने एक चाइनीज स्पोर्ट्स कंपनी लि निंग के साथ 50 करोड़ रुपये का करार साइन किया है। जानकारी के मुताबिक इस करार से सिंधू को 40 करोड़ रुपये स्पॉन्सरशिप के लिए मिलेंगे, जबकि बाकी की राशि में उपकरण शामिल है, इसलिए यह लगभग 50 करोड़ रुपये के आस-पास का करार है। इसके अलावा इस करार से पहले चीन की कंपनी ने पिछले महीने एक अन्य भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत के साथ 35 करोड़ रुपये का करार किया था।

Picture Source :- Instagram
भारत में लि निंग की साझेदार सनलाइट स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक महेन्द्र कपूर ने पीटीआई के हवाले से बताया कि “सिंधू का करार बैडमिंटन की दुनिया में सबसे बड़े करारों में से एक है। लगभग 50 करोड़ रुपये के करार में स्पॉन्सरशिप और उपकरण शामिल हैं।” कपूर ने दावा किया, “यह उस तरह का करार है जैसा पूमा ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ किया गया था।”
ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु को भारतीय बैडमिंटन में सायना के साथ-साथ दुनिया में किसी भी बड़ी खिलाड़ी की टक्कर का एथलीट माना जाता है। रियो ओलंपिक में सिल्वर पदक जीतने के बाद सिंधु की लोकप्रियता में जबदस्त इजाफा देखा गया है। उनकी इसी लोकप्रियता के चलते पिछले साल फोर्ब्स की सूची में वह विश्व में कमाई करने के मामले में सातवें स्थान पर थी। गौरतलब है कि पूमा ने साल 2017 में कोहली के साथ आठ साल के लिए 100 करोड़ रुपये का करार किया था जो सालाना लगभग 12.5 रुपये का है।