भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल की बायोपिक बीते कई दिनों से चर्चा में है। कुछ महीने पहले ही निर्माताओं ने इस फिल्म के पहले लुक को जारी करते हुए जानकारी दी थी कि जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरु होने वाली है। गौरतलब है कि श्रद्धा कपूर इस फिल्म में साइना का किरदार निभाने वाली थी और इस फिल्म को लेकर उन्होंने खासा तैयारियां भी शुरू कर दी थीं। इसी बीच खबर है कि श्रद्धा ने इस फिल्म को ना करने का फैसला किया है और सुनने में आ रहा है कि अब उनकी जगह इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा साइना का किरदार निभाएंगी।

Picture Source :- AFP
मुबंई मिरर में प्रकाशित एक रिपोर्ट की माने तो श्रद्धा कपूर नें अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते इस फिल्म को छोड़ने का मन बनाया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक परिणीति चोपड़ा साइना की बायोपिक में काम करने के लिए काफी उत्साहित है और वो जल्द ही इस फिल्म के लिए ट्रेनिंग शुरु कर देंगी। खबर के मुताबिक इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि “हम इस साल साइना की शूटिंग पूरी कर लेना चाहते हैं क्योंकि यह फिल्म साल 2020 के शुरुआत में ही रिलीज होनी। साइना ने देश को गौरवांवित किया है।हम उनकी कहानी को दुनिया को बताने के लिए काफी उत्सुक है।”
वैसे तो बॉलीवुड का और खेलों का गहरा नाता रहा है। खिलाड़ियों पर बनी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। इससे पहले भी स्पोर्ट्स स्टार की बायोपिक पर कई फ़िल्में बन चुकी हैं जिनमें मैरी कॉम, भाग मिल्खा भाग और दंगल जैसी सफल फ़िल्में मुख्यता से शामिल है। दर्शक,अपने चहेते खिलाड़ियों के संघर्ष को रुपहले पर्दे पर देखने को काफी उत्सुक रहते हैं।

Picture Source :- AFP
एक तरफ जहाँ भारतीय खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के बूते अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी और देश की अलग पहचान बनाते हैं तो वहीं फिल्मी कलाकार इन खिलाड़ियों के किरदारों को बड़ी संजीदगी के साथ सुनहलें पर्दे पर उतारते हैं। बयोपिक के इस दौर में दर्शकों को साइना की बायोपिक का बेसब्री से इंतजार है। वैसे भी भारतीय सिनेमा ने हॉकी, कुश्ती,और क्रिकेट से जुड़ी कई फिल्मों का निर्माण किया है और इन फिल्मों को दर्शको ने भी खूब सराहा है।